आगरा :भारतीय क्रिकेट टीम के स्टार युवा तेज गेंदबाज दीपक चाहर उन खिलाड़ियों में शामिल हैं जो भारत के पूर्व कप्तान एमएस धोनी के अलावा भारत के मौजूदा कप्तान विराट कोहली और उप-कप्तान रोहित शर्मा, तीनों की कप्तानी में खेल चुके हैं. जहां एक ओर धोनी भारत को सभी आईसीसी ट्रॉफी जिता चुके हैं, वहीं कोहली की कप्तानी में टीम इंडिया ने कई बड़े रिकॉर्ड्स बनाए हैं.
इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के इतिहास में सबसे सफल कप्तानों में से एक रोहित शर्मा ने अपनी टीम को चार बार आईपीएल का खिताब जिताया है. तीन महान कप्तानों के साथ खेलने वाले दीपक ने बताया कि उनके मुताबिक तीनों की कप्तानी में क्या फर्क है.
चाहर ने कोहली की कप्तानी को आक्रमक और प्रेरणा देने वाला बताया. उन्होंने कहा, "विराट मैदान पर काफी आक्रमक होते हैं और बहुत जोश में रहते हैं. वो आगे बढ़कर टीम का नेतृत्व करते हैं. जब आप उन्हें 110 प्रतिशत देता देखते हैं तो खुद भी ऐसा करने के लिए प्रेरित होते हैं."