नागपुर : भारत और बांग्लादेश के बीच खेली गई टी-20 सीरीज को भारत ने 2-1 से अपने नाम कर लिया है. सीरीज के तीसरे और आखिरी मैच में दीपक चाहर ने कमाल की गेंदबाजी की और टीम बांग्लादेश को 3.2 ओवर में सात रन दे कर छह विकेट चटकाए जिसमें एक हैट्रिक भी शामिल है.
चाहर ने बरसाया बांग्लादेश पर कहर, छह विकेट चटका कर बनाया विश्व रिकॉर्ड - deepak chahar
दीपर चाहर ने नागपुर टी-20 में इतिहास रच दिया. उन्होंने सात रन देकर छह विकेट लिए जो टी-20 अंतरराष्ट्रीय के इतिहास का बेस्ट फिगर है.
chahar
यह भी पढ़ें- NAGPUR T20I : चहल का विकेटों का अर्धशतक हुआ पूरा, बुमराह-अश्विन को पछाड़ रचा इतिहास
गौरतलब है कि मैच में भारत ने इस मैच में बांग्लादेश को 30 रन से हराया है. इस मैच में युजवेंद्र चहल ने भी इतिहास रचा. उन्होंने एक विकेट लेकर अपने टी-20 अंतरराष्ट्रीय करियर में भारत के लिए सबसे तेज 50 विकेट पूरे किए. उन्होंने इस मामले में अश्विन और बुमराह को पछाड़ दिया है.
Last Updated : Nov 11, 2019, 7:29 AM IST