दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sports

चाहर ने बरसाया बांग्लादेश पर कहर, छह विकेट चटका कर बनाया विश्व रिकॉर्ड - deepak chahar

दीपर चाहर ने नागपुर टी-20 में इतिहास रच दिया. उन्होंने सात रन देकर छह विकेट लिए जो टी-20 अंतरराष्ट्रीय के इतिहास का बेस्ट फिगर है.

chahar

By

Published : Nov 10, 2019, 11:28 PM IST

Updated : Nov 11, 2019, 7:29 AM IST

नागपुर : भारत और बांग्लादेश के बीच खेली गई टी-20 सीरीज को भारत ने 2-1 से अपने नाम कर लिया है. सीरीज के तीसरे और आखिरी मैच में दीपक चाहर ने कमाल की गेंदबाजी की और टीम बांग्लादेश को 3.2 ओवर में सात रन दे कर छह विकेट चटकाए जिसमें एक हैट्रिक भी शामिल है.

दीपर चहर
आपको बता दें कि सात रन देकर छह विकेट लेकर उन्होंने टी-20 के इतिहास का बेस्ट फिगर अपने नाम कर लिया है. इससे पहले बेस्ट फिगर श्रीलंका के अजंता मेंडिस के नाम था. उन्होंने जिम्बाब्वे के खिलाफ खेल कर आठ रन देकर छह विकेट लिए थे. अपने घातक गेंदबाजी के दम पर उन्होंने मैन ऑफ द मैच और मैन ऑफ द सीरीज का खिताब भी अपने नाम किया.

यह भी पढ़ें- NAGPUR T20I : चहल का विकेटों का अर्धशतक हुआ पूरा, बुमराह-अश्विन को पछाड़ रचा इतिहास

गौरतलब है कि मैच में भारत ने इस मैच में बांग्लादेश को 30 रन से हराया है. इस मैच में युजवेंद्र चहल ने भी इतिहास रचा. उन्होंने एक विकेट लेकर अपने टी-20 अंतरराष्ट्रीय करियर में भारत के लिए सबसे तेज 50 विकेट पूरे किए. उन्होंने इस मामले में अश्विन और बुमराह को पछाड़ दिया है.

Last Updated : Nov 11, 2019, 7:29 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details