IPL 2019 Final : फाइनल में दोनों भाई होंगे आमने-सामने, होगा जबरदस्त मुकाबला !
आईपीएल सीजन 12 का फाइनल मुकाबला रविवार को हैदराबाद में खेला जाएगा. ये मैच चेन्नई सुपरकिंग्स और मुंबई इंडियंस के बीच होगा. आपको बता दें कि इस मुकाबले में दो भाई एक-दूसरे के विरोधी होंगे. दीपक चहर सीएसके के लिए और राहुल चहर मुंबई के लिए मैदान में उतरेंगे.
deepak chahar
हैदराबाद : चेन्नई सुपरकिंग्स के पेस बॉलर दीपक चहर रविवार को अपने चचेरे भाई लेग-स्पिनर राहुल चहर का सामना करेंगे. ये मैच रोमांचक जरूर होगा. दोनों भाई अपनी-अपनी टीम के अहम खिलाड़ी हैं और इस सीजन दोनों ने अपने प्रदर्शन से फैंस को खुश किया है.
बात अगर दीपक चहर की करें तो आईपीएल 2019 में वे अपनी टीम के स्टार बने. इस सीजन उन्होंने चेन्नई के लिए सारे मैच खेले, उन्होंने 16 मैचों में कुल 19 विकेट लिए हैं. इस बार उनका बेस्ट फिगर 20 रन देकर तीन विकेट लेने का था.