दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sports

IPL 2019 Final : फाइनल में दोनों भाई होंगे आमने-सामने, होगा जबरदस्त मुकाबला !

आईपीएल सीजन 12 का फाइनल मुकाबला रविवार को हैदराबाद में खेला जाएगा. ये मैच चेन्नई सुपरकिंग्स और मुंबई इंडियंस के बीच होगा. आपको बता दें कि इस मुकाबले में दो भाई एक-दूसरे के विरोधी होंगे. दीपक चहर सीएसके के लिए और राहुल चहर मुंबई के लिए मैदान में उतरेंगे.

deepak chahar

By

Published : May 12, 2019, 4:33 PM IST

हैदराबाद : चेन्नई सुपरकिंग्स के पेस बॉलर दीपक चहर रविवार को अपने चचेरे भाई लेग-स्पिनर राहुल चहर का सामना करेंगे. ये मैच रोमांचक जरूर होगा. दोनों भाई अपनी-अपनी टीम के अहम खिलाड़ी हैं और इस सीजन दोनों ने अपने प्रदर्शन से फैंस को खुश किया है.

बात अगर दीपक चहर की करें तो आईपीएल 2019 में वे अपनी टीम के स्टार बने. इस सीजन उन्होंने चेन्नई के लिए सारे मैच खेले, उन्होंने 16 मैचों में कुल 19 विकेट लिए हैं. इस बार उनका बेस्ट फिगर 20 रन देकर तीन विकेट लेने का था.

दीपक चहर और राहुल चहर
वहीं, मुंबई इंडियंस के राहुल चहर ने अपनी टीम के लिए इस सीजन 12 मैच खेले हैं. 12 मैचों में उन्होंने 12 विकेट लिए हैं. उनका बेस्ट फिगर 19 रन देकर तीन विकेट लेने का था.गौरतलब है कि दीपक चहर साल 2010 से आईपीएल का हिस्सा है. सबसे पहले वे राजस्थान रॉयल्स की ओर से खेलते थे. राजस्थान की ओर से उन्होंने 2010-11 सीजन खेला फिर वे चेन्नई सुपरकिंग्स में 2011 से लेकर 2015 तक रहे.फ्रेंचाइजी के बैन होने पर वे राइजिंग पुणे सुपरजाएंट्स का हिस्सा बने और फिर इस साल वे चेन्नई में ही लौटे. अपने डेब्यू सीजन में उन्होंने 40 विकेट चटकाए थे.
चहर ब्रदर्स
बात अगर राहुल चहर की हो तो उन्होंने 2017 में अपना पहला आईपीएल खेला था. वे 2017 में राइजिंग पुणे सुपरजाएंट्स के लिए खेले थे. उनका डेब्यू सीजन अच्छा नहीं रहा था. वे केवल तीन मैच खेल सके थे जिसमें उन्होंने 58 रन देकर केवल दो विकेट लिए थे.आईपीएल सीजन 12 में मुंबई इंडियंस और चेन्नई के बीच मैचों की बात करें तो दोनों भाइयों का प्रदर्शन शानदार रहा है. दीपक ने क्वालिफायर-1 में रोहित शर्मा का विकेट लिया था. वहीं, राहुल ने फाफ डु प्लेसिस और मुरली विजय को आउट किया था.

ABOUT THE AUTHOR

...view details