हैदराबाद :भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व विकेटकीपर और मौजूदा विश्लेषक दीप दासगुप्ता ने कहा कि टी20 इंटरनेशनल प्रारूप में स्टार क्रिकेटर केएल राहुल को विकेटकीपिंग जारी रखनी चाहिए क्योंकि आगामी टी20 विश्व कप के लिए वो भारतीय टीम की योजनाओं का महत्वपूर्ण हिस्सा बन सकते हैं. दासगुप्ता का मानना है कि राहुल को तीनों प्रारूपों में खेलना चाहिए, लेकिन टी20 इंटरनेशनल में उन्हें विकेटकीपर बल्लेबाज की दोहरी जिम्मेदारी दी जाना चाहिए.
दासगुप्ता ने कहा, “केएल राहुल सीमित ओवर क्रिकेट में भारत के लिए विकेटकीपिंग कर चुके हैं. उन्होंने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ जनवरी में ऋषभ पंत की जगह ये जिम्मेदारी संभाली थी. राहुल ने फिर पंत को न्यूजीलैंड दौरे तक प्लेइंग इलेवन में शामिल नहीं होने दिया जबकि ऋषभ विकेटकीपर के रूप में पहली पसंद थे. गैर जरूरी मुकाबलों में भी पंत बाहर बैठे जबकि राहुल ने विकेट के पीछे की जिम्मेदारी संभाली.”
लोकेश राहुल ने न्यूजीलैंड दौरे पर अपनी विकेटकीपिंग और बल्लेबाजी दोनों शैली से प्रभावित किया. न्यूजीलैंड दौरे पर राहुल ने पांच टी20 इंटरनेशनल मैचों में 224 रन जबकि तीन वनडे में 204 रन बनाए थे. आपको बता दें कि साल 2019 अगस्त के बाद से राहुल ने टेस्ट क्रिकेट नहीं खेला है. सीमित ओवर में दमदार प्रदर्शन के बावजूद राहुल को न्यूजीलैंड दौरे पर टेस्ट टीम में जगह नहीं मिली.
यह भी पढ़ें- 'पंत नहीं केएल राहुल हो सकते हैं धोनी के विकल्प'
दीप दासगुप्ता ने मीडिया से बातचीत में कहा, “केएल राहुल को तीनों प्रारूप खेलना चाहिए. वह एक गुणी बल्लेबाज और अच्छे विकेटकीपर हैं. उन्हें टी20 इंटरनेशनल टीम में जरूर होना चाहिए. देखिए हम दो टी20 विश्व कप की बात कर रहे हैं और राहुल भारतीय टी20 टीम के अहम सदस्य हैं. राहुल बहुत अच्छे खिलाड़ी होने के बाद भी तीनों प्रारूपों में नहीं हैं. टी20 में आप कह सकते हैं कि वह शानदार विकेटकीपिंग बल्लेबाज हैं. मैं लंबे समय तक यह बात बोल सकता हूं. वनडे में मामला बराबरी का है. राहुल को टेस्ट क्रिकेट भी खेलना चाहिए. मगर उन्हें टेस्ट में विकेटकीपिंग नहीं करनी चाहिए.”