दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sports

आसिफ के सामने रोना शुरू कर देते थे डिविलियर्स : अख्तर - Asian Test Championship

पूर्व तेज गेंदबाज शोएब अख्तर ने भारतीय तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह की तारीफ करते हुए कहा है कि मुझे लगता है कि मोहम्मद आसिफ के बाद मौजूदा समय में बुमराह स्मार्ट गेंदबाज हैं.

शोएब अख्तर
शोएब अख्तर

By

Published : Jan 4, 2021, 6:52 AM IST

लाहौर: पाकिस्तान के पूर्व तेज गेंदबाज शोएब अख्तर ने कहा है कि दक्षिण अफ्रीका के पूर्व कप्तान अब्राहम डिविलियर्स उनके टीम के पूर्व तेज गेंदबाज मोहम्मद आसिफ सामने रोना शुरू कर देते थे. अख्तर ने साथ ही यह भी कहा कि पूर्व भारतीय बल्लेबाज वीवीएस लक्ष्मण ने भी यह कहा था.

अख्तर ने कहा, "वसीम अकरम से भी बड़ा, जिसे मैंने गेंदबाजी करते देखा है, वह मोहम्मद आसिफ है. मैंने वास्तव में आसिफ का सामना करते समय बल्लेबाजों को रोते हुए देखा है. 'लक्ष्मण ने एक बार कहा था- मैं इस आदमी का सामना कैसे करूंगा'. डिविलियर्स ने एशियाई टेस्ट चैम्पियनशिप के दौरान सचमुच रोना शुरू कर दिया था."

अब्राहम डिविलियर्स

अख्तर ने भारतीय तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह की तारीफ करते हुए कहा कि आसिफ के बाद बुमराह ही स्मार्ट गेंदबाज हैं.

PM मोदी ने की गांगुली से बात, जल्द ठीक होने की कामना की

भारतीय तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह

उन्होंने कहा, "मुझे लगता है कि आसिफ के बाद मौजूदा समय में बुमराह स्मार्ट गेंदबाज हैं. टेस्ट क्रिकेट में लोगों को बुमराह की फिटनेस पर संदेह था, यहां तक कि मैंने भी उन्हें करीब से देखा है. उनका बाउंसर सबसे तेज आता है."

ABOUT THE AUTHOR

...view details