दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sports

INDvsSA: भारत को 9 विकेट से हराकर दक्षिण अफ्रीका ने ड्रॉ कराई सीरीज - भारतीय क्रिकेट टीम

भारत और दक्षिण अफ्रीका को बीच खेला गया तीसरा और अंतिम टी-20 मैच दक्षिण अफ्रीका ने 9 विकेट से जीत लिया. इस जीत के बाद दक्षिण अफ्रीका ने तीन मैचों की टी-20 सीरीज 1-1 से ड्रॉ करा ली है.

INDvsSA

By

Published : Sep 22, 2019, 10:38 PM IST

Updated : Oct 1, 2019, 3:36 PM IST

बेंगलुरु: भारतीय क्रिकेट टीम ने यहां एम. चिन्नास्वामी स्टेडियम में खेले जा रहे तीसरे और अंतिम टी-20 मैच में क्विंटन डि कॉक(नाबाद 79) की कप्तानी पारी के दम पर दक्षिण अफ्रीका ने भारत को 9 विकेट से हरा दिया. टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी भारतीय टीम ने दक्षिण अफ्रीका को 135 रनों का लक्ष्य दिया था जिसे दक्षिण अफ्रीका ने 19 गेंद शेष रहते एक विकेट खोकर हासिल कर लिया.

इस जीत के बाद दक्षिण अफ्रीका ने तीन मैचों की टी-20 सीरीज 1-1 से ड्रॉ करा ली है. सीरीज का पहला मैच बारिश के कारण रद् हो गया था जबकि दूसरा मैच भारत ने सात विकेट से जीता था.

भारत से मिले 135 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी दक्षिण अफ्रीकी टीम को डी कॉक और रीजा हैंड्रिक्स (28) ने पहले विकेट के लिए 10.1 ओवर में 76 जोड़कर शानदार शुरूआत दी.

दक्षिण अफ्रीका 9 विकेट से जीता

रीजा को हार्दिक पांडया ने कप्तान विराट कोहली के हाथों कैच कराया. रीजा ने 26 गेंदों पर चार चौके लगाए. इस दौरान डी कॉक ने अपने करियर का चौथा अर्धशतक लगाया.

कप्तान डी कॉक ने इसके बाद टेम्बा बावुमा (नाबाद 27) के साथ दूसरे विकेट के लिए 64 रनों की अविजित साझेदारी करके दक्षिण अफ्रीका को नौ विकेट से शानदार जीत दिला दी. डी कॉक ने 52 गेंदों पर छह चौके और चार छक्के लगाए.

डी कॉक की टी-20 में क्रिकेट में ये अब तक की सर्वश्रेष्ठ पारी है. बावुमा ने 23 गेंदों पर दो चौके और एक छक्का लगाए. उन्होंने छक्का लगाकर दक्षिण अफ्रीका को जीत दिलाई.

भारत और दक्षिण अफ्रीका

भारतीय टीम को पहला झटका 2.2 ओवर में 22 रन के स्कोर पर रोहित शर्मा (9) के रूप में लगा था. इसके बाद शिखर धवन (36) और कप्तान विराट कोहली (9) ने दूसरे विकेट के लिए 41 रनों की साझेदारी की.

धवन टीम के 63 के स्कोर पर दूसरे बल्लेबाज के रूप में पवेलियन लौटे. उन्होंने 25 गेंदों पर चार चौके और दो छक्के लगाए. धवन के आउट होने के बाद भारतीय टीम ने अगले 35 रन के अंदर ही अपने चार विकेट गंवा दिए.

दक्षिण अफ्रीका के लिए कगिसो रबाडा ने तीन, बीजोर्न फॉर्नट्यून और ब्यूरेन हेंड्रिक्स ने दो-दो जबकि तबरेज शम्सी ने एक विकेट लिया.

Last Updated : Oct 1, 2019, 3:36 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details