दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sports

DDCA चयन समिति के अध्यक्ष अमित भंडारी पर हमला, गंभीर और सहवाग ने की निंदा - डीडीसीए

नई दिल्ली: भारतीय टीम के पूर्व तेज गेंदबाज और दिल्ली एवं जिला क्रिकेट संघ (डीडीसीए) की चयन समिति के अध्यक्ष अमित भंडारी पर सोमवार को अंडर-23 सेलेक्शन के दौरान कुछ अज्ञात लोगों ने हमला कर दिया. भंडारी को लोहे की रॉड और हॉकी से पीटा गया.

अमित भंडारी (फाइल फोटो)

By

Published : Feb 11, 2019, 7:26 PM IST

हमले के बाद उन्हें अन्य चयनकर्ता सुखविंदर सिंह ने तुरंत अस्पताल पहुंचाया. इस मामले की जानकारी पुलिस को भी दी, लेकिन जैसे ही पुलिस आई भंडारी पर हमला करने वाले लोग फरार हो गए.

इस मामले पर डीडीसीए के एक अधिकारी ने मीडिया को बताया कि वह इस मामले पर एफआईआर दर्ज कराएंगे. भंडारी को पांव और सिर में चोटें आई हैं.

अधिकारी ने बताया, "जहां तक हमले की बात है, ऐसा अनुमान लगाया जा रहा है कि यह हमला उन खिलाड़ियों में से किसी ने करवाया है, जिन्हें टीम में जगह नहीं मिली. हम इस मामले में अधिक जानकारी का इंतजार कर रहे हैं.हम एफआईआर दाखिल कराएंगे और गुनाहगारों को छोड़ेंगे नहीं."

वहीं इस हमले की निंदा करते हुए कई पूर्व क्रिकेटर्स ने भी अपनी प्रतिक्रियाएं दी हैं. गौतम गंभीर और विरेंद्र सहवाग ने जल्द से जल्द कठोर कार्रवाई की मांग की है. दोनों खिलाड़ियों ने ट्विटर के जरिये इस हमले की निंदा की है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details