नई दिल्ली: दिल्ली एवं जिला क्रिकेट संघ (डीडीसीए) के फिरोजशाह कोटला परिसर में मौजूद कार्यालय को बंद कर दिया गया है क्योंकि स्टाफ का एक सदस्य कोविड-19 पॉजिटिव पाया गया और नेगेटिव परीक्षण के बिना ही काम पर आ गया.
अध्यक्ष और सचिव (तिनोद तिहाड़ा का निलंबन) की गैरमौजूदगी में एकमात्र सक्रिय पदाधिकारी डीडीसीए के संयुक्त सचिव राजन मनचंदा ने अगले नोटिस तक कोटला को बंद करने का निर्देश दिया है क्योंकि कई कर्मचारियों को पृथवास से गुजरना होगा और उनके संपर्क में आए लोगों की पहचान करनी होगी.
मनचंदा ने प्रशासनिक प्रबंधक नीरज शर्मा को निर्देश देते हुए ईमेल लिखा, "मुझे पता चला है कि आज डीडीसीए में कोविड-19 पॉजिटिव मामला सामने आया. कृपया करके अगले आदेश तक क्लब को तुरंत बंद कर दीजिए और जितना जल्दी संभव हो पूरे क्लब परिसर का सेनीटाइजेशन कराया जाए."
मनचंदा नाराज हैं कि कर्मचारियों के बिना कोविड-19 नेगेटिव प्रमाण पत्र के काम पर वापस नहीं आने के निर्देशों का उल्लंघन किया गया. पॉजिटिव पाए गए व्यक्ति को कारण बताओ नोटिस जारी किया गया है.