दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sports

नीली जर्सी के बजाए कुर्ता-पायजामा पहन कर फिरोजशाह कोटला पहुंचेगी टीम इंडिया, जानें वजह - डीडीसीए

मीडिया से बात करते हुए बोर्ड के अधिकारी ने बताया है कि खिलाड़ियों को पारंपरिक पोशाक में आने के लिए कहा गया है. इस समारोह में फिरोजशाह कोटला मैदान का नाम बदल कर अरुण जेटली के नाम कर रखा जाएगा और वहां के एक स्टैंड का नाम विराट कोहली के नाम पर रखा जाएगा.

virat kohli

By

Published : Sep 10, 2019, 5:11 PM IST

Updated : Sep 30, 2019, 3:38 AM IST

नई दिल्ली :भारतीय क्रिकेट टीम के खिलाड़ियों को डीडीसीए ने एक खास ड्रेस कोड बताया है. दिल्ली एंव जिला क्रिकेट एसोसिएशन (डीडीसीए) ने उन्हें 12 सितंबर को होने वाले समारोह के लिए ये ड्रेस कोड जारी किया. इस समारोह में फिरोजशाह कोटला मैदान का नाम बदल कर अरुण जेटली के नाम कर रखा जाएगा और वहां के एक स्टैंड का नाम विराट कोहली के नाम पर रखा जाएगा.

मीडिया से बात करते हुए अधिकारी ने बताया है कि खिलाड़ियों को पारंपरिक पोशाक में आने के लिए कहा गया है. ये इवेंट दिल्ली के जवाहरलाल नेहरू स्टेडियम के वेटलिफ्टिंग ऑडिटोरियम में होगा.

भारतीय क्रिकेट टीम
पदाधिकारी ने बताया,"खिलाड़ियों को ड्रेस कोड के बारे में मेल भेजा गया है. डीडीसीए जब विराट कोहली के नाम पर फिरोजशाह कोटला के स्टैंड का अनावरण करेगी तब सभी खिलाड़ी वहां मौजूद होंगे. साथ ही इसमें डीडीसीए फिरोजशाह कोटला स्टेडियम का नाम बदल कर डीडीसीए के पूर्व प्रेसिडेंट अरुण जेटली के नाम पर रखेगी. शुक्रवार को धर्मशाला जाने से पहले गुरुवार को सभी खिलाड़ी दिल्ली में होंगे."

यह भी पढ़ें- CPL 2019 में तीसरी जीत के बाद किंग खान और ड्वेन ब्रावो ने किया 'लुंगी डांस', देखें मजेदार वीडियो

विराट कोहली और उनकी टीम को साउथ अफ्रीका के खिलाफ तीन मैचों की टी-20 और टेस्ट सीरीज खेलनी है. रविवार को दोनों टीमों के बीच पहला टी-20 मैच खेला जाएगा जो धर्मशाला में आयोजित होगा. इसके लिए टीम साउथ अफ्रीका धर्मशाला पहुंच चुकी है.

Last Updated : Sep 30, 2019, 3:38 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details