दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sports

DDCA ने मनजोत कालरा को दिल्ली के लिए खेलने की अनुमति दी - DDCA ने मनजोत कालरा को दिल्ली के लिए खेलने की अनुमति दी

डीडीसीए ने मनजोत कालरा को दिल्ली के लिए खेलने की अनुमति दे दी है. कालरा 2018 में विश्व कप जीतने वाली भारत की अंडर-19 टीम के सदस्य थे.

MANJOT
MANJOT

By

Published : Jan 19, 2020, 7:05 PM IST

नई दिल्ली: दिल्ली एवं जिला क्रिकेट संघ (डीडीसीए) के लोकपाल न्यायाधीश (सेवानिवृत) दीपक वर्मा ने मनजोत कालरा को दिल्ली के लिए खेलने की अनुमति दे दी है. डीडीसीए के पूर्व लोकपाल न्यायाधीश (सेवानिवृत) बद्र दुरेज अहमद ने जूनियर स्तर पर उम्र संबंधी गड़बड़ी करने के मामले में कालरा पर एक साल के लिए प्रतिबंध लगा दिया था.

वर्मा ने कहा कि कालरा अगले आदेश आने तक खेलने के लिए फ्री थे और डीडीसीए के अपेक्स काउंसिल को इस मामले में नियमों के मुताबिक जांच करने को कहा गया है.

मनजोत कालरा के टी20 आंकड़े
कालरा के वकील और पूर्व अंतरराष्ट्रीय मुक्केबाज नवीन रहेजा ने कहा कि युवा खिलाड़ी एक बार फिर से दिल्ली का प्रतिनिधित्व करने के लिए फ्री थे.

ये भी पढ़े- IND vs AUS: 3 साल बाद स्मिथ के बल्ले से निकला शतक, की जयवर्धने और जयसूर्या की बराबरी

उन्होंने कहा, "आदेश को संशोधित किया गया है. लोकपाल ने पाया कि केवल कालरा को बाहर कर दिया गया जबकि अन्य खिलाड़ियों पर भी समान आरोप लगाए गए थे. केवल कालरा पर ही प्रतिबंध लगाया गया और अन्य खिलाड़ी भी थे, जिनके पिता ने मांफी मांग ली थी और उन खिलाड़ियों को खेलने की अनुमति दे दी गई थी, लेकिन कालरा पर प्रतिबंध लगा दिया गया था."

वकील ने साथ ही कहा, "लोकपाल ने ये भी पाया कि जांच इस अर्थ में क्षेत्राधिकार से बाहर थी और नियमों के अनुसार अपेक्स काउंसिल प्रारंभिक जांच करेगी और इसे सीईओ को भेजा जाएगा. इसलिए, उस प्रक्रिया का पालन किया जाएगा. लेकिन अगले आदेश तक वे खेल सकते हैं."

कालरा 2018 में विश्व कप जीतने वाली भारत की अंडर-19 टीम के सदस्य थे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details