शारजाह: आईपीएल 2020 के 13वें सीजन के पहले डबल हेडर में दूसरी पाली के मुकाबले के लिए दिल्ली कैपिटल्स और केकेआर आमने-सामने आई हैं जिसमें टॉस जीतकर केकेआर ने पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया था और दिल्ली को बल्लेबाजी करने का न्योता दिया था.
जिसके बाद पहली इनिंग्स में दिल्ली की ओर से शानदार बल्लेबाजी देखने को मिली उन्होंने 20 ओवरों के खेल में 4 विकेट गवां कर 229 रनों का लक्ष्य कोलकाता के सामने रखा. इस दौरान दिल्ली की ओर से उनके ओपनर पृथ्वी शॉ ने 41 गेंदों पर 66 रन जड़े वहीं कप्तान श्रेयस अय्यर ने नॉटआउट 88 रन बनाए.