दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sports

IPL 2020: दिल्ली कैपिटल्स ने कोलकाता को दिया 229 रनों का लक्ष्य - कोलकाता नाइट राइडर्स

केकेआर और दिल्ली के बीच खेले जा रहे इस मैच की पहली इनिंग्स में दिल्ली की ओर से शानदार बल्लेबाजी देखने को मिली उन्होंने 20 ओवरों के खेल में 4 विकेट गवां कर 229 रनों का लक्ष्य कोलकाता के सामने रखा.

DC vs KKR: Mid innings report
DC vs KKR: Mid innings report

By

Published : Oct 3, 2020, 9:24 PM IST

शारजाह: आईपीएल 2020 के 13वें सीजन के पहले डबल हेडर में दूसरी पाली के मुकाबले के लिए दिल्ली कैपिटल्स और केकेआर आमने-सामने आई हैं जिसमें टॉस जीतकर केकेआर ने पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया था और दिल्ली को बल्लेबाजी करने का न्योता दिया था.

शॉट लगाता दिल्ली का खिलाड़ी

जिसके बाद पहली इनिंग्स में दिल्ली की ओर से शानदार बल्लेबाजी देखने को मिली उन्होंने 20 ओवरों के खेल में 4 विकेट गवां कर 229 रनों का लक्ष्य कोलकाता के सामने रखा. इस दौरान दिल्ली की ओर से उनके ओपनर पृथ्वी शॉ ने 41 गेंदों पर 66 रन जड़े वहीं कप्तान श्रेयस अय्यर ने नॉटआउट 88 रन बनाए.

इसके अलावा शिखर धवन ने भी 26 रन जोड़कर अहम योगदान दिया.

दूसरी ओर कोलकाता की गेंदबाजी की बात करें तो वरुण चक्रवर्ती, कमलेश नागरकोटी ने 1-1 विकेट लिए वहीं आंद्रे रसल ने 2 विकेट लिए लेकिन कोई भी गेंदबाज रनों की गति को रोक न सका. इस मामले में सबसे महंगे रहे सुनील नारायण. उन्होंने मात्र 2 ओवरों में 26 रन दिए. इसके अलावा वरुण चक्रवर्ती, शिवम मावी और पैट कमिंस भी टीम के लिए खासा महंगे साबित हुए.

ABOUT THE AUTHOR

...view details