दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sports

SRH vs DC: दिल्ली ने जीता दिल, दर्ज की 39 रनों से जीत - ipl

दिल्ली कैपिटल्स और सनराइजर्स हैदराबाद के बीच खेले गए मैच में दिल्ली ने हैदराबाद को 39 रनों से हरा दिया है. हैदराबाद ने 156 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए 116 रन बना सकी थी.

delhi

By

Published : Apr 14, 2019, 11:49 PM IST

हैदराबाद : राजीव गांधी क्रिकेट स्टेडियम में खेले गए दिल्ली कैपिटल्स और सनराइजर्स हैदराबाद के बीच मैच में दिल्ली ने हैदराबाद को 39 रनों से हरा दिया है. हैदराबाद ने 156 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए 116 रन बना सकी थी.

हैदराबाद की ओर से सलामी बल्लेबाज डेविड वॉर्नर ने 51 रनों की पारी खेली वहीं जॉनी बेयरस्टो ने 41 रन बनाए. केन विलियमसन का बल्ला आज खामोश रहा. उन्होंने केवल तीन रन बनाए. रिकी भुई ने भी महज सात रन बनाए. विजय शंकर भी कुछ कमाल नहीं दिखा सके और एक रन बनाकर आउट हुए.

खलील अहमद को आउट करने के बाद गले लगते कगिसो रबाडा

दीपक हूडा ने सिर्फ तीन रन बनाए. अभिषेक शर्मा दो रन बनाकर पेवेलियन लौटे. राशिद खान बिना खाता खोले ही आउट हो गए. वहीं दिल्ली ने आज बेहतरीन गेंदबाजी करते हुए सारे विकेट्स ले लिए. कगिसो रबाडा ने चार विकेट चटकाए. क्रिस मॉरिस और कीमो पॉल ने तीन-तीन विकेट लिए.

इससे पहले दिल्ली की ओर से बल्लेबाजी करने आए सलामी बल्लेबाज पृथ्वी शॉ और शिखर धवन ने जल्द ही पेवेलियन लौटे. शॉ ने चार रन और धवन ने सात रन ही बनाए. कोलिन मुनरो ने दिल्ली को रफ्तार देते हुए 40 रन बनाए और कप्तान श्रेयस अय्यर ने भी 45 रनों की शानदार पारी खेली.

ऋषभ पंत का बल्ला आज नहीं चला, वे 23 रन बनाकर कैच आउट हो गए. क्रिस मोरिस ने चार रन बनाए. कीमो पॉल ने सात रन बनाए और अक्सर पटेल और कगिसो रबाडा नाबाद लौटे.

वहीं, हैदराबाद की ओर से भुवनेश्वर कुमार, खलील अहमद, अभिषेक शर्मा और राशिद खान ने विकेट लिए. भुवनेश्वर कुमार ने 33 रन देकर दो विकेट चटकाए. खलील अहमद ने भी 30 रन दिए और बदले में 30 विकेट ले लिए. शर्मा और राशिद ने एक-एक विकेट लिए.

टीमें :

दिल्ली :पृथ्वी शॉ, शिखर धवन, कॉलिन मुनरो, श्रेयस अय्यर, ऋषभ पंत, क्रिस मॉरिस, एक्सर पटेल, अमित मिश्रा, केमो पॉल, कैगिसो रबाडा, इशांत शर्मा

हैदराबाद :डेविड वार्नर, जॉनी बेयरस्टो, केन विलियमसन, विजय शंकर, रिकी भुई, दीपक हुड्डा, राशिद खान, अभिषेक शर्मा, भुवनेश्वर कुमार, संदीप शर्मा, खलील अहमद

ABOUT THE AUTHOR

...view details