दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sports

डे-नाइट टेस्ट सिर्फ खिलाड़ियों के लिए नहीं अंपायरों के लिए भी होता है चुनौतीपूर्ण - आईसीसी

भारतीय अंपायर एस रवि ने कहा है कि गुलाबी गेंद से टेस्ट में अंपायरिंग करना लगातार पांच वनडे में अंपायरिंग करने जैसा है.

भारतीय अंपायर एस रवि

By

Published : Nov 20, 2019, 11:55 PM IST

कोलकाता: एलीट पैनल में एकमात्र भारतीय अंपायर एस रवि को 2015 में ऑस्ट्रेलिया और न्यूजीलैंड के बीच खेले गए पहले दिन-रात टेस्ट में अपने सोने की आदतों में बदलाव करना पड़ा था. चार साल पहले ऐडिलेड में गुलाबी गेंद से पहले टेस्ट में अंपायरिंग करने वाले रवि ने काफी तैयारी की थी. इस दौरान वो देर से सोते और देर से उठते थे ताकि उनका शरीर बदले समय के अनुसार खुद को ढाल सके.

रवि ने दो महीने पहले दुबई में आईसीसी की कार्यशाला में भाग लिया और बाद में पर्थ में न्यूजीलैंड और वेस्टर्न ऑस्ट्रेलिया एकादश के बीच दो दिवसीय अभ्यास मैच में अंपायरिंग की.

भारतीय अंपायर एस रवि

रवि ने कहा,"गुलाबी गेंद से टेस्ट में अंपायरिंग करना लगातार पांच वनडे में अंपायरिंग करने जैसा है. ऐसे में तैयारी भी उसी तरह की होनी चाहिए."

उन्होंने कहा,"मैं देर से सोता था और देर से उठता था. मैच दस-साढे दस बजे तक चलता था और होटल में आकर सोने में काफी देर हो जाती थी. मैने देर से सोने की आदत डाली."

उन्होंने आगे कहा,"किसी भी टेस्ट से पहले नर्वसनेस होती है. मैं काफी उत्साहित था और माहौल का मजा ले रहा था. मैं भी नर्वस था लेकिन रोमांच भी उतना ही था."

दूसरों की तरह उन्होंने भी स्वीकार किया कि ढलते सूरज की रोशनी में गुलाबी गेंद से खेलना मुश्किल होगा. उन्होंने कहा,"सूरज के ढलते समय गेंद को देखना मुश्किल होता है. उस समय गेंद को देखने में काफी मशक्कत करनी पड़ती है. हमें ज्यादा ध्यान रखना पड़ता है."

ABOUT THE AUTHOR

...view details