कोलकाता : पहले दिन का खेल खत्म होने तक भारत ने अपनी पहली पारी में तीन विकेट के नुकसान पर 174 रन बना लिए हैं. स्टम्प्स तक कप्तान विराट कोहली 59 और उप-कप्तान अजिंक्य राहणे 23 रन बनाकर खेल रहे हैं. बांग्लादेश की टीम पहली पारी में 106 रन ही बना सकी थी. भारत ने मयंक अग्रवाल (14), रोहित शर्मा (21) और चेतेश्वर पुजारा (55) के विकेट खोए हैं.
मयंक ने 14 रन बनाया
भारत ने दूसरे सत्र की शुरुआत के कुछ देर बाद ही बांग्लादेश को ऑल आउट कर दिया. अपनी पहली पारी खेलने उतरी भारत को हालांकि ठोस शुरुआत नहीं मिली. ऑफ स्टम्प के बाहर लगातार परेशान हो रहे मयंक अग्रवाल इसी तरह की गेंद पर गली में मेहेदी हसन मिराज के हाथों लपके गए. मयंक ने 14 रन बनाए. उनका विकेट 26 के कुल स्कोर पर गिरा.
ईशांत शर्मा ने झटके 5 विकेट
इससे पहले बांग्लादेश ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया. उसका यह फैसला गलत साबित हुआ. गुलाबी गेंद से पहली बार खेल रहे बांग्लादेशी बल्लेबाज अतिरिक्त स्विंग के सामने पैर चला नहीं पाए. ईशांत शर्मा ने इमरुल कायेस (4) को 15 के कुल स्कोर पर एलबीडब्ल्यू करा दिया. दो रन बाद कप्तान मोमिनुल हक, उमेश यादव की स्विंग लेती गेंद पर स्लिप रोहित शर्मा द्वारा बेहतरीन तरीके से लपके गए.
26 रन के स्कोर पर गिरे 4 विकेट
मुश्फीकुर रहीम से बांग्लादेश को उम्मीदें थीं लेकिन स्थानीय खिलाड़ी मोहम्मद शमी की गेंद का उनके पास जवाब नहीं था जो उनकी गिल्लियां ले उड़ी. रहीम चार गेंद खेलने के बाद भी खाता नही खोल पाए. उनके जाने के बाद टीम का स्कोर 26 रनों पर चार विकेट हो गया.