हैदराबाद : न्यूजीलैंड ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया था. पहले बल्लेबाजी करने उतरी इंग्लैंड की शुरुआत खराब रही. जानी बेयरस्टो 8 रन बनाकर पवेलियन लौट गए. सलामी बल्लेबाज टॉम बैनटन ने 20 गेंद में 31 रन बनाए.
मलान ने 48 गेंदों में लगाया शतक
उसके बाद क्रीज पर उतरे डेविड मलन और इयान मोर्गन ने इंग्लैंड के लिए तीसरे विकेट के लिए रिकॉर्ड तोड़ साझेदारी करके टीम को मजबूत स्थिति में पहुंचाया. डेविड मलन ने अपना पहला अंतरराष्ट्रीय टी20 शतक लगाया. मलन ने 51 गेंदों में 103 रनों की पारी खेली. कप्तान इयोन मोर्गन ने 41 गेंदों में 91 रन बनाए. मिशेल सैंटनर ने 2 विकेट लिए. पांच मैचों की टी20 सीरीज में 2-1 से न्यूजीलैंड की टीम आगे है.
इस पारी में बने ये रिकॉर्ड
- इंग्लैंड का सर्वोच्च स्कोर: 241/3
- इंग्लैंड के लिए किसी भी विकेट के लिए सबसे बड़ी साझेदारी: 182
- इंग्लैंड के लिए सबसे तेज T20I फिफ्टी: मॉर्गन (21 गेंद)
- इंग्लैंड के लिए सबसे तेज T20I शतक: मलान (48 गेंद)