दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sports

टी20 रैंकिंग में हुआ बड़ा बदलाव, बाबर आजम को हटा ये बल्लेबाज बना नंबर-1

आईसीसी टी20 रैंकिंग में पाकिस्तान के बाबर आजम अब नंबर-1 टी20 बल्लेबाज नहीं रह गए हैं और उनकी जगह इंग्लैंड के डेविड मलान नंबर-1 बल्लेबाज बन गए.

Babar Azam
Babar Azam

By

Published : Sep 9, 2020, 4:15 PM IST

हैदराबाद:इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल (आईसीसी) ने इंग्लैंड बनाम ऑस्ट्रेलिया टी20 सीरीज खत्म होने के बाद टी20 रैंकिंग जारी की है. इस रैंकिंग में बड़े बदलाव देखने को मिले हैं.

पाकिस्तान के बाबर आजम अब नंबर-1 टी20 बल्लेबाज नहीं रह गए हैं और उनकी जगह इंग्लैंड के डेविड मलान नंबर-1 बल्लेबाज बन गए. मलान चार अंकों की उछाल के साथ 877 रेटिंग पॉइंट्स के साथ दुनिया का नंबर एक टी-20 बल्लेबाज बने. जबकि बाबर आजम के खाते में 869 रेटिंग प्वाइंट्स हैं

डेविड मलान

भारत के केएल राहुल को भी नुकसान उठाना पड़ा और वो चौथे पायदान पर फिसल गए हैं. भारत के कप्तान विराट कोहली को एक पायदान का फायदा हुआ है और वो 9वें नंबर पर आ गए हैं.

ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सीरीज में मलान ने तीन मैचों में 43 की औसत से कुल 129 रन बनाए, वो टूर्नामेंट में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज भी रहे. उधर, बाबर आजम इंग्लैंड बनाम पाकिस्तान टी20 सीरीज में अच्छा प्रदर्शन नहीं कर पाए थे, जिससे उनको नंबर वन की कुर्सी गंवानी पड़ी.

बल्लेबाजों की टी20 रैंकिंग

ऑस्ट्रेलियाई कप्तान आरोन फिंच नंबर-3 पर बने हुए हैं, जबकि न्यूजीलैंड के कोलिन मुनरो पांचवें पायदान पर खिसक गए हैं.

ऑस्ट्रेलिया के ग्लेन मैक्सवेल छठे पायदान पर बने हुए हैं, जबकि तीसरे मैच में नहीं खेले इंग्लैंड के कप्तान इयोन मोर्गन को भी रैंकिंग में नुकसान उठाना पड़ा और वो 10वें पायदान पर फिसल गए हैं.

ऑलराउंडर्स रैंकिंग

टी20 अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में ऑलराउंडर्स की बात करें तो ग्लेन मैक्सवेल को एक पायदान का फायदा हुआ है. इस सीरीज से पहले वे तीसरे स्थान पर थे, लेकिन अब 220 अंकों के साथ दूसरे पायदान पर हैं, जबकि पहले स्थान पर 294 अंकों के साथ अफगानी मोहम्मद नबी कायम हैं.

तीसरे पायदान पर 213 अंकों के साथ सीन विलियम्स हैं. गेंदबाजी रैंकिंग में टॉप 3 में कोई बदलाव नहीं हुआ है. राशिद खान पहले नंबर पर बने हुए हैं.

गेंदबाजों की टी20 रैंकिंग

ऑस्ट्रेलिया फिर बना नंबर वन

इसके साथ ही इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया के बीच तीन मैचों की टी20 इंटरनेशनल सीरीज के खत्म होने के बाद ऑस्ट्रेलिया एक बार फिर नंबर-1 टी20 टीम बन गई है. वहीं विराट कोहली की कप्तानी वाली भारतीय क्रिकेट टीम तीसरे पायदान पर ही.

टीम रैंकिंग

रविवार को खेले गए दूसरे टी20 में जीत दर्ज करके इंग्लैंड ने नंबर एक रैंकिंग हासिल कर ली थी लेकिन दो दिन के अंदर उसने इसे गंवा दिया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details