दिल्ली

delhi

IPL का आयोजन होता है तो वॉर्नर इसमें खेलना चाहेंगे: मैनेजर

By

Published : Mar 20, 2020, 8:41 AM IST

Updated : Mar 20, 2020, 12:42 PM IST

डेविड वॉर्नर सनराइजर्स हैदराबाद टीम के मुख्य सदस्य है. इस साल उन्हे टीम की कप्तानी फिर से सौपी गई है. वे आईपीएल में तीन बार ओरेंज कैप जीत चुके है.

डेविड वॉर्नर
डेविड वॉर्नर

मेलबर्न: ऑस्ट्रेलिया के सलामी बल्लेबाज डेविड वॉर्नर के मैनेजर ने कहा कि अगर आईपीएल का 13वां चरण आयोजित होता है तो वह इसमें हिस्सा लेने की इच्छा रखते हैं भले ही दुनिया भर में कोविड-19 महामारी का प्रकोप जारी रहे

डेविड वॉर्नर

वॉर्नर के मैनेजर जेम्स अर्सकिन ने ऑस्ट्रेलिया के एक अखबार से कहा कि, "अगर आईपीएल का आयोजन होता है तो डेविड वॉर्नर इसमें खेलना चाहेंगे."

पिछले हफ्ते आईपीएल को 15 अप्रैल तक के लिए निलंबित कर दिया गया था और इस महामारी को देखते हुए इसके आयोजन पर भी संशय बना हुआ है. पहले आईपीएल का आयोजन 29 मार्च से होना था, लेकिन कोरोनावायरस के बढ़ते प्रभाव के कारण इसे स्थगित करना पड़ा.

डेविड वॉर्नर का आईपीएल करियर

डेविड वॉर्नर सनराइजर्स हैदराबाद टीम के मुख्य सदस्य है. इस साल उन्हे टीम की कप्तानी फिर से सौपी गई है. वे आईपीएल में तीन बार ओरेंज कैप जीत चुके है. वॉर्नर 2015, 2017 और 2019 के आईपीएल में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी थे.

डेविड वॉर्नर

वॉर्नर ने आईपीएल में अब तक 126 मैच खेले है. जिसमें उन्होंने 43.17 की शानदार औसत से 4706 रन बनाए है. उनका सर्वाधिक स्कोर 126 रन है. इस दौरान उन्होंने 4 शतक लगाए है.

Last Updated : Mar 20, 2020, 12:42 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details