दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sports

बादशाह के 'गेंदा फूल' गाने पर वॉर्नर ने बनाया मजेदार Video, फैंस बोले- भारत की नागरिकता ले लो - David Warner srh

डेविड वॉर्नर ने अपनी बेटियों इंडी और आइवी के साथ एक नया टिकटॉक वीडियो बनाया है जो भारतीय फैंस को बहुत पसंद आया है.

David Warner
David Warner

By

Published : Jun 29, 2020, 9:37 AM IST

सिडनी :ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम के स्टार सलामी बल्लेबाज डेविड वॉर्नर इन दिनों सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रह रहे हैं. वे आए दिन हिंदी, पंजाबी, तेलुगू आदि गानों पर टिकटॉक वीडियो बनाते हैं, जो भारतीय क्रिकेट फैंस को बहुत पसंद आते हैं. वे अपनी पत्नी और बेटियों के साथ वीडियो बनाते हैं जो मिनटों में वायरल हो जाते हैं. इस बार भी उन्होंने बादशाह के गाने पर अपनी बेटियों इंडी और आइवी के साथ एक वीडियो बनाया है.

गौरतलब है कि ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज ने लॉकडाउन का पूरा फायदा उठाते हुए अपने परिवार के साथ खूब अच्छा समय बिताया. इस बात का सबूत उनके इंस्टाग्राम पर पोस्ट देते आ रहे हैं. वे अपनी पत्नी कैंडिस के साथ और बेटियों के साथ खूब वीडियो और तस्वीरें शेयर करते हैं.

उन्होंने इस बीच मशहूर भारतीय गानों और फिल्मों के डायलॉग पर टिकटॉक वीडियो बनाया है. अब उन्होंने बादशाह के मशहूर गाने 'गेंदा फूल' पर भी वीडियो बनाया है. उन्होंने वीडियो के कैप्शन में लिखा- इस गाने को रिहर्स करने की कोशिश कर रहा हूं. इसमें उन्होंने बादशाह को भी टैग कर दिया.

यह भी पढ़ें- भारत के ऑस्ट्रेलियाई दौरे को लेकर असमंजस में पड़ा क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया

ये वीडियो चंद मिनटों में वायरल हो गई. भारतीय फैंस को ये बेहद पसंद आई और उन्होंने कई मजेदार कमेंट्स भी किए. कई लोगों ने कहा कि वॉर्नर को भारतीय नागरिकता के लिए अप्लाई कर देना चाहिए.

ABOUT THE AUTHOR

...view details