दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sports

'टिकटॉकर ऑफ द डेकेड' बने वॉर्नर, चहल ने किया ऐसा कमेंट! - yuzvendra chahal news

कोविड-19 के कारण लगे दुनियाभर में लॉकडाउन के दौरान युजवेंद्र चहल और डेविड वॉर्नर ने खूब सारे टिकटॉक वीडियो बनाए थे.

डेविड वॉर्नर
डेविड वॉर्नर

By

Published : Dec 31, 2020, 3:13 PM IST

हैदराबाद :ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम के स्टार बल्लेबाज डेविड वॉर्नर ने इंस्टाग्राम पर एक मजेदार पोस्ट किया. आईसीसी ने जब अवॉर्ड्स ऑफ द डेकेड का एलान किया तभी वॉर्नर ने खुद को 'टिकटॉकर ऑफ द डेकेड' से नवाजा. इस पोस्ट पर उन्होंने मजेदार कैप्शन भी लिखा.

यह भी पढ़ें- आईसीसी टेस्ट रैंकिंग : केन विलियमसन ने स्मिथ को पछाड़कर हासिल किया पहला स्थान

वॉर्नर ने लिखा- सभी को सपोर्ट के लिए शुक्रिया. युजवेंद्र चहल मुझे लगता है कि हम दोनों की विजेता हैं.

गौरतलब है कि कोविड-19 के कारण लगे दुनियाभर में लॉकडाउन के दौरान चहल और वॉर्नर ने खूब सारे टिकटॉक वीडियो बनाए थे. वॉर्नर अपनी बीवी और बेटियों को अपनी वीडियो में शामिल कर लेते हैं. चहल के वीडियो का सभी क्रिकेटर्स मजाक बनाते थे लेकिन वे फिर भी रुके नहीं और वीडियो बनाते रहे.

डेविड वॉर्नर का पोस्ट

वॉर्नर के इस पोस्ट कर यूजी ने जवाब दिया- नहीं सर, आप बेस्ट हो.

फिर वॉर्नर ने रिप्लाई किया- यूजी चहल सर हम दोनों साथ में एक वीडियो बनाएंगे और इंस्टाग्राम पर सभी के लिए शेयर करेंगे.

यह भी पढ़ें- ऑस्ट्रेलिया ने माना स्मिथ और मार्नस को भारतीय रणनीति से हो रही है परेशानी

आपको बता दें कि वॉर्नर फिलहाल भारत के खिलाफ तीसरे टेस्ट की तैयारियों में लगे हैं और चहल अपनी पत्नी धनश्री वर्मा के साथ दुबई में हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details