दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sports

वॉर्नर ने वाइफ कैंडिस संग बनाया टिकटॉक Video, बेटी को सिखाई बॉक्सिंग -  डेविड वॉर्नर

डेविड वॉर्नर ने एक वीडियो शेयर की है जिसमें वे अपनी पत्नी कैंडिस के साथ डांस कर रहे हैं.

candice
candice

By

Published : Apr 19, 2020, 8:59 PM IST

नई दिल्ली : कोरोनावायरसके चलते दुनियाभर में जारी लॉकडाउन का मौहाल है. ऐसे में सभी खिलाड़ी अपने-अपने घरों में बंद हैं. हालांकि वे लॉकडाउन में भी वे खुद को फिट और बिजी रख रहे हैं. सोशल मीडिया पर तमाम एथलीट्स रोजाना अपने कई वीडियो शेयर कर रहे हैं.

ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेट टीम के स्टार बल्लेबाज डेविड वॉर्नर भी उनमें से एक हैं. वॉर्नर इन दिनों टिकटॉक पर वीडियो बना रहे हैं. उन्होंने पत्नी कैंडी वॉर्नर के साथ डांस एक्सरसाइज का वीडियो शेयर किया है. वहीं, दूसरे वीडियो में वो अपनी बेटी को बॉक्सिंग सिखा रहे हैं.

वॉर्नर नेआज अपनी पत्नी कैंडिस के साथ एक वीडियो पोस्ट किया है. इस वीडियो मेंएक फास्ट म्यूजिक चला कर वॉर्नर तेज डांस मूव कर रहे हैं. उनके पीछे ही उनकीपत्नी कैंडिस भी उस धुन पर वॉर्नर की तरह तेज डांस मूव कर रही हैं.

वॉर्नर और कैंडिस ने अपनी एक्सरसाइज का ये तरीका अपने फैंस से शेयर किया है. वॉर्नर ने इस वीडियो के कैप्शन में लिखा- टिक टॉक के दो लड़ाकू प्रस्तुत करते हैं.उन्होंने इसमें कैंडिस को भी टैग किया है.

वहीं, दूसरे वीडियो में वॉर्नर अपनी बेटी इंडी को बॉक्सिंग सिखा रहे हैं. वॉर्नर ने इंस्टाग्राम पर वीडियो को शेयर किया है. इस वीडियो में वॉर्नर अपनी बेटी के साथ जिम एरिया में दिख रहे हैं. उन्होंने बॉक्सिंग पैड भी पहने हुए हैं. वहीं, बॉक्सिंग ग्लब्स पहने इंडी अपने डैडी पैड पर पंच मारना सीखती दिख रही हैं.

यह भी पढ़ें- युजी ने की अनुष्का भाभी से ऐसी रिक्वेस्ट, लगाया सलामी बल्लेबाजी का सोर्स!

इस वीडियो को वॉर्नर ने कैप्शन लिखा - वे (उनके बच्चे) बस वही करना पसंद करते हैं, जो कैंडिस वॉर्नर और मैं अपनी ट्रेनिंग में करते हैं. आप क्या कह सकते हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details