लंदन : ऑस्ट्रेलिया के सलामी बल्लेबाज डेविड वॉर्नर का खराब फॉर्म अभी भी जारी है. वॉर्नर का प्रदर्शन ऑस्ट्रेलिया के लिए घातक साबित हो रहा है. बाएं हाथ का ये बल्लेबाज इस एशेज सीरीज की 9 पारियों में सिर्फ एक बार अर्धशतक बना पाया है.
8 पारियों में दहाई का आंकड़ा नहीं छू सके
एशेज सीरीज में वॉर्नर पिछली 8 पारियों में दहाई का आंकड़ा भी नहीं छू सके हैं. इस तरह टेस्ट क्रिकेट में बतौर सलामी बल्लेबाज वॉर्नर पहले ऐसे खिलाड़ी बन गए हैं जिसने एक सीरीज की 8 पारियों में दहाई का आंकड़ा नहीं छुआ हो. वॉर्नर ने मौजूदा एशेज सीरीज के तीसरे टेस्ट मैच की पहली पारी में अर्धशतक लगाया था.
धर्मशाला टी-20 : द. अफ्रीका के खिलाफ फॉर्म को बरकरार रखना चाहेगा भारत
वॉर्नर के लिए सबसे बड़ा सिरदर्द इंग्लैंड के तेज गेंदबाज स्टुअर्ट ब्रॉड रहे हैं जिन्होंने इस सीरीज में वॉर्नर को नौ पारियों में छठवीं बार अपना शिकार बनाया. पांचवें टेस्ट की पहली पारी में जोफ्रा आर्चर ने उन्हें 5 रन के निजी स्कोर पर आउट किया. वॉर्नर ने पिछली नौ पारियों में 2, 8, 3, 5, 61, 0, 0 और 5 रन बनाए हैं.