एडिलेड :ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम के सलामी बल्लेबाज डेविड वॉर्नर ने पाकिस्तान के खिलाफ एडिलेड ओवल में 335 रनों की नाबाद पारी खेली थी. जिसके बाद कप्तान टिम पेन ने पहली पारी घोषित की थी.
इस पारी के बाद वॉर्नर ने ऑस्ट्रेलिया के लिए ऑस्ट्रेलिया के लिए सबसे ज्यादा टेस्ट रन बनाने वाले बल्लेबाज बन गए हैं. हालांकि पेन की इस पारी को घोषित करने के कारण सोशल मीडिया पर उनको ट्रोल कर दिया गया था. सोशल मीडिया यूजर्स को लग रहा था कि पेन ने वॉर्नर के 400 रन नहीं बनने दिए.
ऑस्ट्रेलिया ने अपनी पहली पारी में तीन विकेट खो कर 598 रन बनाए थे जिसके बाद पारी घोषित की गई. मैच के बाद वॉर्नर ने खुद खुलासा किया कि पेन ने पारी क्यों जल्दी घोषित कर दी थी और उन्होंने ये भी कहा कि पेन ने उनको 335 रन बनाने के लिए एक्सट्रा समय दिया था.
वॉर्नर ने बताया टिम पेन की पारी घोषित करने के पीछे का कारण - कप्तान टिम पेन
डेविड वॉर्नर ने शनिवार को 335 रनों की नाबाद पारी खेली जिसके बाद टिम पेन ने पारी घोषित कर दी थी. इस बात पर कप्तान का सोशल मीडिया पर काफी मजाक बनाया गया. हालांकि वॉर्नर ने इस बात का खुलासा कर दिया था कि पारी घोषित क्यों की गई थी.
वॉर्नर
यह भी पढ़ें- वॉर्नर ने लगाया तिहरा शतक तो भावुक हुईं वाइफ कैंडिस, सोशल मीडिया पर तस्वीर वायरल
वहीं उन्होंने अपने तिहरे शतक के बारे में कहा,"एशेज सीरीज में खराब प्रदर्शन के बाद मैं खुद को साबित करना चाहता था. निश्चित रूप से मैंने बड़ा संदेश दिया. लेकिन मेरे लिए हमेशा रहता है कि मै मैदान में जाकर अच्छा खेल दिखाऊं."