दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sports

Watch : गाली देते दर्शक का डेविड वॉर्नर ने यूं बंद करवाया मुंह, वीडियो हुआ वायरल

बॉल टेंपरिंग विवाद के कारण डेविड वॉर्नर को कई बार दर्शकों द्वारा की गईं टिप्पणियों का सामना करना पड़ता है. इस भी कुछ ऐसा ही हुआ जिसमें वॉर्नर ने भी पलट कर ऐसी प्रतिक्रिया दे दी जो किसी ने सोची भी न थी.

DAVID WARNER

By

Published : Sep 7, 2019, 4:34 PM IST

Updated : Sep 29, 2019, 6:56 PM IST

मैनचेस्टर :ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेट टीम के बल्लेबाज डेविड वॉर्नर और स्टीव स्मिथ को बॉल टेंपरिंग को लेकर लंबे समय से दर्शकों से खरी खोटी सुननी पड़ती है. एस बार फिर कुछ ऐसा ही हुआ लेकिन डेविड वॉर्नर की प्रतिक्रिया ने सभी का मुंह बंद कर दिया. जारी एशेज सीरीज के चौथे मैच में ये घटना घटी.

वॉर्नर ऑल्ड ट्रैफर्ड मैदान के ड्रेसिंग रूम से बाहर आ रहे थे तब उन पर एक दर्शक ने टिप्पणी कर दी. उसने कहा,"वॉर्नर यू चीट." लेकिन उनकी प्रतिक्रिया देख कर सभी को हैरानी हुई. उन्होंने काफी समझदारी से इस मामले को संभाला. उन्होंने उस दर्शक की ओर देख कर अंगूठा दिखाते हुए हूट किया.

यह भी पढ़ें- 'यूनिवर्स बॉस' ने शेयर की 'किंग खान' के साथ तस्वीर, लिखा शानदार कैप्शन

गौरतलब है कि एशेज सीरीज में डेविड वॉर्नर काफी संघर्ष करते हुए नजर आ रहे हैं. इस सीरीज में वे पांचवीं बार स्टुअर्ट ब्रॉड की गेंद पर आउट हुए. एशेज 2019 में उन्होंने अपनी बीती पारियों में 2, 8, 3, 5, 61, 0 और 0 रन बनाए. उन्होंने अब तक केवल 79 रन बनाए हैं.

Last Updated : Sep 29, 2019, 6:56 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details