दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sports

मैक्सवेल के IPL कॉन्ट्रैक्ट का उड़ाया डेविड वॉर्नर ने मजाक, बोले- ये चौंकाने वाला है - David Warner news

फिर वॉर्नर बोले, "ये चौंका देने वाला है, पहले आप अपनी फ्रेंचाइजी से बाहर किए जाते हैं फिर रिलीज होने के बाद और भी बड़ी रकम आपको मिल जाती है."

Glenn Maxwell
Glenn Maxwell

By

Published : Feb 23, 2021, 9:33 AM IST

हैग्ले :आईपीएल 2020 में खराब प्रदर्शन के बावजूद ऑस्ट्रेलियन ऑलराउंडर ग्लेन मैक्सवेल को आईपीएल 2021 के लिए हुए ऑक्शन में अच्छी खासी रकम में खरीदा गया. पंजाब किंग्स ने उनको रिलीज कर दिया था जिसके बाद अब आरसीबी ने उनको 14.25 करोड़ रुपयों में खरीदा है. इस बात से उनके ऑस्ट्रेलियन टीम के साथी खिलाड़ी डेविड वॉर्नर आश्चर्सचकित रह गए.

न्यूजीलैंड के खिलाफ पहले टी-20 के दौरान वॉर्नर ने मार्क वॉ से हैरान जताते हुए कहा था कि बीते सीजन खराब प्रदर्शन के बावजूद उनकी इतनी बड़ी रकम में खरीदा गया.

वॉर्नर ने कहा, "आईपीएल ऑक्शन में 'बिग शो' के लिए खराब नतीजा नहीं था." इस पर वॉ ने कहा, "पिछला आईपीएल सीजन ध्यान में रखते हुए."

फिर वॉर्नर बोले, "ये चौंका देने वाला है, पहले आप अपनी फ्रेंचाइजी से बाहर किए जाते हैं फिर रिलीज होने के बाद और भी बड़ी रकम आपको मिल जाती है."

पहले टी-20 में मैक्सवेल सिर्फ 1 रन बनाकर आउट हुए थे. टिम साउदी ने उनको आउट कर दिया था. इस दौरे की शुरुआत ऑस्ट्रेलियाई टीम के लिए अच्छा नहीं रहा. उन्होंने 53 रनों से मैच गंवा दिया.

सिर्लफ वॉ और वॉर्नर ही नहीं कई खिलाड़ी ऐसे हैं जो ऑक्शन में मैक्सवेल पर लगी बोली से चौंक गए. पूर्व ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी हॉग ने कहा कि मैक्सवेल को खिलाना बड़ा रिस्क है.

यह भी पढ़ें- मोटेरा पिच पर अभी काफी घास है, दूसरे टेस्ट मैच से अधिक भिन्न नहीं होगी पिच : एंडरसन

उन्होंने कहा, "मुझे नहीं पता कि आरसीबी ने उनको क्यों लिया क्योंकि नौ आईपीएल में उन्होंने सिर्फ दो में अच्छा किया है. ये बड़ा रिस्क है."

ABOUT THE AUTHOR

...view details