दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sports

डेविड वॉर्नर को बॉक्सिंग डे टेस्ट में खेलने की उम्मीद - ऑस्ट्रेलिया

डेविड वॉर्नर ने कहा, "मुझे उम्मीद है, मैं कभी इससे (बॉक्सिंग डे टेस्ट) बाहर नहीं होना चाहता. मैं चोट के कारण पहली बार किसी टेस्ट से बाहर रहा हूं इसलिए बेशक मैं इससे निराश हूं.

David Warner may get a chance to play in Boxing day test
David Warner may get a chance to play in Boxing day test

By

Published : Dec 17, 2020, 10:27 PM IST

एडिलेट:ऑस्ट्रेलिया के स्टार सलामी बल्लेबाज डेविड वॉर्नर डे/ नाइट टेस्ट में नहीं खेल पाने के कारण 'निराश' हैं लेकिन उन्होंने उम्मीद जताई कि वो भारत के खिलाफ बॉक्सिंग डे टेस्ट में खेल पाएंगे.

34 साल के वार्नर को दूसरे एकदिवसीय अंतरराष्ट्रीय के दौरान ग्रोइन में चोट लगी थी जिसके बाद वो कैनबरा में तीसरे वनडे के अलावा, तीन मैचों की टी20 अंतरराष्ट्रीय श्रृंखला और एडिलेड में चल रहे पहले टेस्ट से बाहर हो गए.

वॉर्नर ने कहा, "मुझे उम्मीद है, मैं कभी इससे (बॉक्सिंग डे टेस्ट) बाहर नहीं होना चाहता. मैं चोट के कारण पहली बार किसी टेस्ट से बाहर रहा हूं इसलिए बेशक मैं इससे निराश हूं.

शॉट लगाते डेविड वॉर्नर

उन्होंने कहा, "यह इतनी बड़ी श्रृंखला है, टेस्ट मैच में नहीं खेल पाना निराशाजनक है लेकिन मुझे पता है कि आज जो खिलाड़ी मैदान पर उतरे हैं वो अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करेंगे."

वॉर्नर ने कहा, "उम्मीद करते हैं कि हम श्रृंखला की अच्छी शुरुआत करेंगे और बॉक्सिंग डे टेस्ट से पहले इस मैच को जीतने का प्रयास करेंगे और नए साल में लय के साथ जाएंगे."

रिहैबिलिटेशन से गुजर रहे वॉर्नर ने कहा कि उनकी योजना ट्रेनिंग के स्तर को कड़ा करने की है.

उन्होंने कहा, "उम्मीद करता हूं कि मैं अधिक तेजी से दौड़ पाऊंगा. अभी 14 किमी प्रतिघंटा की रफ्तार से दौड़ पा रहा हूं इसलिए मुझे अगले हफ्ते तक इसे 26 से 30 किमी प्रतिघंटा की रफ्तार तक पहुंचाने की दिशा में काम करना है."

ऑस्ट्रेलिया के क्रिकेट कैलेंडर का सबसे बड़ा मुकाबला 'बॉक्सिंग डे टेस्ट' मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड पर 26 दिसंबर से खेला जाना है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details