हैदराबाद :कोरोनावायरस के चलते दुनियाभर में खेल गतिविधियां बंद हैं. इस वायरस को फैलने से रोकने के लिए लगभग सभी देशों में लॉकडाउन है. भारत में ये लॉकडाउन तीन मई तक लगा हुआ है. ऐसे में सभी खिलाड़ी अपने-अपने घरों में हैं. साथ ही वे सोशल मीडिया के जरिए अपने साथी खिलाड़ियों से लाइव चैट भी कर रहे हैं. ऐसे में आईपीएल की टीम सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाड़ी डेविड वॉर्नर और जॉनी बेयरस्टो ने भी लाइव चैट की.
दोनों ने कई मुद्दों पर बातें की. साथ ही वॉर्नर ने रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के कप्तान विराट कोहली का मजाक भी उड़ाया. उन्होंने कोहली का आईपीएल का खिताब न जीते पाने के चलते मजाक उड़ाया.
गौरतलब है कि डेविड वॉर्नर और विराट कोहली अच्छे दोस्त हैं. कुछ समय पहले ही दोनों ने सोशल मीडिया पर एक दूसरे की चुटकी ली थी. वॉर्नर और बेयरस्टो ने रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के आज तक आईपीएल ट्रॉफी न जीत पाने पर सवाल खड़े किए. तब वॉर्नर ने कहा, “उम्मीद करता हूं विराट इसे जरूर देख रहे हों.”