सिडनी :ऑस्ट्रेलिया के डेविड वॉर्नर बेशक सीमित ओवरों के सबसे खतरनाक सलामी बल्लेबाजों में गिने जाते हों, लेकिन उन्हें सबसे ज्यादा पसंद टेस्ट क्रिकेट है. जब से कोविड-19 के कारण क्रिकेट गतिविधियां रुकी हैं, वॉर्नर टिकटॉक पर अपने वीडियो के जरिए काफी मशहूर हो गए हैं. वॉर्नर ने बुधवार को एक वीडियो पोस्ट किया है, जिसमें वे आईने के सामने खड़े होकर अपने पुराने रूप को याद कर रहे हैं.
ऑस्ट्रेलियाई सलामी बल्लेबाज डेविड वॉर्नर अपनी पत्नी कैंडिस और बेटियों के साथ मिलकर भी मजेदार टिकटॉक वीडियो बनाते रहते हैं. अपने इन टिकटॉक वीडियोज के जरिये वॉर्नर फैन्स का जबरदस्त मनोरंजन कर रहे हैं.
वह इस दौरान ऑस्ट्रेलिया की टी-20 और वनडे जर्सी में दिखते हैं. वह सफेद कपड़ों में वीडियो के आखिर में नजर आते हैं और अपने आप को थम्सअप करते हैं, साथ ही खुशी से उचकते हैं.