एक बार फिर ऑरेंज आर्मी का हिस्सा बने वॉर्नर, ट्वीट करके जताई खुशी - sunrisers hyderabad
ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेट टीम के पूर्व उपकप्तान डेविड वॉर्नर अब आईपीएल 2019 के लिए पूरी तरह से तैयार दिख रहे हैं. वे अपनी ऑरेंज आर्मी यानी सनराइजर्स हैदराबाद से एक बार फिर जुड़ चुके हैं. आपको बता दें कि बॉल टेंपरिंग की वजह से वॉर्नर को एक साल का बैन झेलना पड़ा जिस कारण वे साल 2018 में एसआरएच का हिस्सा नहीं बन सके थे.
warner
हैदराबाद : ऑरेंज आर्मी का हिस्सा बनने के लिए डेविड वॉर्नर हैदराबाद पहुंच चुके हैं. उन्होंने सोशल मीडिया पर अपनी एक तस्वीर भी शेयर की जिसके कैप्शन में उन्होंने लिखा- हैदराबाद लौट कर अच्छा लग रहा है. बीते 12 महीनों में फ्रेंचाइजी और फैंस ने मुझे काफी सपोर्ट किया, उसके लिए शुक्रिया. टीम में वापसी का समय आ गया.
वहीं फ्रेंचाइजी ने भी उनकी वापसी की खुशी जताई और ट्वीट किया- डेविड वॉर्नर अपने घर वापस आ गए और अब उन्हें देखने के लिए और इंतजार नहीं होता. इसी पोस्ट पर फैंस ने वॉर्नर के लिए काफी सपोर्ट जाहिर किया और किसी ने लिखा शेर आ गया तो किसी ने लिखा हमें यही कप्तान चाहिए.