सिडनी :ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेट टीम के स्टार बल्लेबाज डेविड वॉर्नर इन दिनों अपने टिकटॉक वीडियो को लेकर काफी सुर्खियां बटोर रहे हैं. रोज वे टिकटॉक वीडियो सोशल मीडिया पर शेयर करते हैं. शुक्रवार को भी उन्होंने एक वीडियो शेयर किया जिसमें वो सुपरस्टार अक्षय कुमार की फिल्म के गाने पर डांस कर रहे थे. वॉर्नर ने साथ ही भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान विराट कोहली को भी टिकटॉक पर आने का न्योता दे दिया.
अपने नए वीडियो में वह कोट-पैंट पहनकर अक्षय की फिल्म हाउसफुल-4 के गाने बाला पर डांस कर रहे है. इस गाने का सिग्नेचर स्टेप काफी मशहूर हुआ था. अब वॉर्नर ने वही स्टेप किया है. उन्होंने इस वीडियो पर कैप्शन लिखा- मुझे लगता है कि मैंने अक्षय कुमार को पूरी तरह कॉपी कर लिया है.
वॉर्नर ने दिया कोहली को टिकटॉक पर अकाउंट बनाने का सुझाव, अनुष्का के साथ वीडियो बनाने को कहा - david warner tiktok
डेविड वॉर्नर ने विराट कोहली को टिकटॉक पर अकाउंट बनाने की सलाह दी है. उन्होंने कहा कि अनुष्का शर्मा के साथ वे वीडियो बनाएं.
उनके इसी वीडियो पर विराट ने हंसते हुए इमोजी कमेंट में बनाए वॉर्नर ने कोहली को जवाब दिया- अगला नंबर आपका है. टिकटॉक पर आइए. आपकी पत्नी आपका अकाउंट बना देगी. हम दोनों साथ में वीडियो बनाएंगे.
इससे पहेल वॉर्नर तेलुगु फिल्म 'आला वैकुंठपुरामुला' के गाने 'रामुलु रामुला' और 'बुट्टा बोम्मा' गानों पर भी डांस कर चुके हैं. कुछ दिन पहले ऑस्ट्रेलिया के उनके साथी खिलाड़ी ने उनके वीडियो पर कमेंट करते हए पागल बताया था. गेंदबाज मिचेल जॉनसन ने कमेंट किया था- मैं अब आधिकारिक तौर पर कह सकता हूं कि तुम सचमें दिमाग खो चुके हो, हालांकि मुझे शक है कि तुम्हारे पास पहले भी दिमाग था या नहीं.