एडिलेड : ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम के स्टार बल्लेबाज डेविड वॉर्नर ने रविवार को श्रीलंका के खिलाफ तीन मैचों की टी-20 के पहले मैच में ही उन्होंने शानदार शतक जड़ा है. आपको बता दें कि ये वॉर्नर के टी-20 अंतरराष्ट्रीय करियर का पहला शतक है. ये शतक वॉर्नर के लिए इसलिए भी खास है क्योंकि आज उनका 33वां जन्मदिन है.
अपने जन्मदिन पर डेविड वॉर्नर ने जड़ा अपने T20I करियर का पहला शतक
आज डेविड वॉर्नर 33 वर्ष के हो गए हैं और आज के दिन उन्होंने अपने टी-20 अंतरराष्ट्रीय करियर का पहला शतक जड़ दिया है.
DAVID WARNER
यह भी पढ़ें- मेरे पिता असल जिंदगी के सुपरहीरो हैं : कोहली
उन्होंने अपनी इस शानदार पारी में चार छक्के और 10 चौके जड़े थे, उन्होंने आज दर्शकों का भरपूर मनोरंजन किया. गौरतलब है कि ये टी-20 मैच वॉर्नर के बैन के बाद वापसी पर पहला मैच था जिसमें उन्होंने टी-20 अंतरराष्ट्रीय में शतक जड़ दिया.