दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sports

प्रैक्टिस मैच में वॉर्नर के बल्ले ने लगाई दहाड़, 43 गेंदों में बनाए इतने रन - डेविड वॉर्नर

इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) की फ्रेंचाइजी सनराइजर्स हैदराबाद ने लीग के लिए अपनी कमर कस ली है. टीम के पूर्व कप्तान डेविड वॉर्नर ने भी एक साल तक टीम से दूर रहने के बाद अब वापसी कर ली है.

WARNER

By

Published : Mar 18, 2019, 6:43 PM IST

Updated : Mar 19, 2019, 8:02 PM IST

हैदराबाद : टीम के पूर्व कप्तान डेविड वॉर्नर ने भी एक साल तक टीम से दूर रहने के बाद अब वापसी कर ली है. इतना ही नहीं उन्होंने जबरदस्त वापसी करते हुए प्रैक्टिस मैच में 43 गेंदों का सामना कर 65 रन बनाए.

आपको बता दें कि टीम फिलहाल अभ्यास मैच पर ध्यान दे रही है. ऐसे में उन्होंने अपने खिलाड़ियों को 2 हिस्सों में बांट कर मैच खेला. डेविड वॉर्नर सनराइजर्स ए का हिस्सा थे और उन्होंने 43 रनों की शानदार पारी खेली. इससे ये साबित होता है कि वे टीम हैदराबाद के लिए फायदेमंद साबित होंगे.



बॉल टेंपरिंग की वजह से वॉर्नर को एक साल का बैन झेलना पड़ा जिस कारण वे साल 2018 में एसआरएच का हिस्सा नहीं बन सके थे. सालभर बाद हैदराबाद टीम में वापसी पर उन्होंने सोशल मीडिया पर लिखा- हैदराबाद लौट कर अच्छा लग रहा है. बीते 12 महीनों में फ्रेंचाइजी और फैंस ने मुझे काफी सपोर्ट किया, उसके लिए शुक्रिया. टीम में वापसी का समय आ गया.

वहीं फ्रेंचाइजी ने भी उनकी वापसी की खुशी जताई और ट्वीट किया- डेविड वॉर्नर अपने घर वापस आ गए और अब उन्हें देखने के लिए और इंतजार नहीं होता. इसी पोस्ट पर फैंस ने वॉर्नर के लिए काफी सपोर्ट जाहिर किया और किसी ने लिखा शेर आ गया तो किसी ने लिखा हमें यही कप्तान चाहिए.
Last Updated : Mar 19, 2019, 8:02 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details