मुंबई :भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान विराट कोहली और उनकी पत्नी अनुष्का शर्मा एक बेटी के माता-पिता बने हैं. 11 जनवरी को उनके घर एक नन्ही परी ने जन्म लिया. पिछले साल अगस्त में विराट ने अनुष्का की प्रेग्नेंसी की जानकारी दी थी और वे दिसंबर में पैटरनिटी लीव लेकर ऑस्ट्रेलिया से भारत लौट आए थे.
उन्होंने ऑस्ट्रेलिया में वनडे और टी-20 सीरीज खेली थी. फिर उन्होंने टेस्ट सीरीज का पहला मैच खेला और भारत वापस आ गए. मुंबई के एक प्राइवेट अस्पताल में अनुष्का ने एक बेटी को जन्म दिया. अनुष्का की प्रेग्नेंसी के दौरान वे सोशल मीडिया पर काफी तस्वीरें शेयर करती थीं. हाल ही में विराट और अनुष्का ने नए साल की खुशी में हार्दिक पांड्या और उनकी पत्नी नताशा के साथ गेट टुगेदर किया था.