दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sports

WC2019: वॉर्नर ने जीता करोड़ों क्रिकेट फैंस का दिल - ऑस्ट्रेलिया

ऑस्ट्रेलिया के विस्फोटक बल्लेबाज डेविड वॉर्नर को पाकिस्तान के खिलाफ 107 रनों की पारी के लिए प्लेयर ऑफ द मैच का खिताब दिया गया लेकिन, वॉर्नर ने इस पुरस्कार को एक छोटे बच्चे को दे सभी का दिल जीत लिया

David warner

By

Published : Jun 13, 2019, 5:44 PM IST

Updated : Jun 13, 2019, 7:28 PM IST

टॉनटन: ऑस्ट्रेलिया के सलामी बल्लेबाज डेविड वॉर्नर ने बुधवार को पाकिस्तान के खिलाफ बेहतरीन फॉर्म को जारी रखते हुए शतकीय पारी खेली और अपनी टीम को 41 रनों से जीत दिलाई.

अपनी 107 रनों की पारी के लिए वॉर्नर को प्लेयर ऑफ द मैच भी चुना गया लेकिन वॉर्नर ने इस पुरस्कार को एक छोटे बच्चे को दे सभी का दिल जीत लिया. वॉर्नर ने एक युवा प्रशंसक को अपना पुरस्कार दिया

डेविड वॉर्नर अपने नन्हे फैन को प्लेयर ऑफ द मैच देते हुए

क्रिकेट विश्व कप के आधिकारिक ट्विटर पर वॉर्नर का यह वीडियो अपलोड किया गया है और लिखा है, "डेविड वॉर्नर ने इस युवा ऑस्ट्रेलियाई प्रशंसक को अपना प्लेयर ऑफ द मैच देकर उसका दिन बना दिया."

वॉर्नर ने यहां तक की अपना बल्ले पर हस्ताक्षर कर उस प्रशंसक को दिया. इसके बाद इस युवा प्रशंसक ने कहा, "हम सिर्फ झंडा लहरा रहे थे और वह वहां आए और यह पुरस्कार हमें दिया."

जब उस प्रशंसक से पूछा गया कि क्या वो वॉर्नर के प्रशंसक हैं तो उन्होंने कहा, "हां, मुझे वो बहुत पसंद हैं. मैं ऑस्ट्रेलिया की जीत से काफी खुश हूं."

ऑस्ट्रेलिया अपने अगले मैच में लंदन में शनिवार को श्रीलंका से भिड़ेगी.

Last Updated : Jun 13, 2019, 7:28 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details