टॉनटन :ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेट टीम के सलामी बल्लेबाज डेविड वॉर्नर ने एक साल का बैन झेलने के बाद पहला शतक जमाया था. ये शतक उन्होंने पाकिस्तान के खिलाफ विश्व कप के मैच में जड़ा था जिसके बाद उनको मैन ऑफ द मैच के अवॉर्ड से भी नवाजा गया. उन्होंने अपने एक नन्हे फैन को अपना अवॉर्ड दे दिया जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है और वॉर्नर के फैंस द्वारा काफी पसंद भी किया जा रहा है.
डेविड वॉर्नर ने अपना मैन ऑफ द मैच अवॉर्ड अपने नन्हे फैन को दिया, देखें Video - david warner
डेविड वॉर्नर ने 111 गेंदों पर 107 रनों की शानदार शतकीय पारी खेली और पाकिस्तान को 41 रनों से हराने में अहम भूमिका निभाई. उनको मैन ऑफ द मैच के अवॉर्ड से भी नवाजा गया था. उन्होंने दर्शकों का दिल तब जीता जब उन्होंने अपने एक नन्हे फैन को अपना मैन ऑफ द मैच अवॉर्ड दे दिया.
![डेविड वॉर्नर ने अपना मैन ऑफ द मैच अवॉर्ड अपने नन्हे फैन को दिया, देखें Video](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/768-512-3546845-301-3546845-1560405852771.jpg)
warner
यह भी पढ़ें- कंगारुओं के खिलाफ मैच के बाद चमके आमिर, बने WC2019 में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले खिलाड़ी
उन्होंने कैंडिस की तारीफ में कहा,"मेरी पत्नी मेरी रॉक है. वो अनबिलीलेवल हैं. वो स्थिर हैं, अनुशासित हैं, नि:स्वार्थ हैं. वो बहुत स्ट्रॉन्ग हैं. वो मुझे उन 12 हफ्तों में मुझे बिस्तर से निकाल कर मुझे रनिंग और ट्रेनिंग पर भेजती थी. उन्होंने मेरी बहुत मदद की."