दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sports

वॉर्नर की बेटी ने क्यों कहा 'मैं हूं विराट कोहली', देखें Video

डेविड वॉर्नर की बेटी टीम इंडिया के कप्तान विराट कोहली की बहुत बड़ी फैन हैं. इस बात का सबूत क्रिकेटर की पत्नी कैंडिस द्वारा शेयर किया वीडियो है.

KOHLI

By

Published : Nov 10, 2019, 4:20 PM IST

सिडनी :ऑस्ट्रेलियाई सलामी बल्लेबाज डेविड वॉर्नर की बेटी ईवी-मे भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान विराट कोहली जैसा बनना चाहती हैं. वॉर्नर की पत्नी कैंडिस वॉर्नर ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो पोस्ट किया है, जिसमें वॉर्नर की बेटी इेवी ये कहती हुई दिखाई दे रही हैं कि वो भी विराट कोहली है.

वीडियो में देखा जा सकता है कि सलामी बल्लेबाल वॉर्नर गेंदबाजी करने जा रहे हैं और बेटी ईवी बल्लेबाजी के लिए तैयार है. इसी दौरान वे बल्लेबाजी से पहले बार-बार कह रही है 'आई एम विराट कोहली, आई एम विराट कोहली.'

यह भी पढ़ें- चीन ओपन: ओकुहारा को हराकर यू फेई बनीं की नई चैंपियन

ईवी ने वीडियो में कहा, "मैं विराट कोहली हूं." वॉर्नर की पत्नी ने इस वीडियो के कैप्शन में लिखा,"इस छोटी लड़की ने काफी समय भारत में गुजारा है और अब विराट कोहली बनना चाहती हैं."

ABOUT THE AUTHOR

...view details