सिडनी :ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेट टीम के स्टार बल्लेबाज डेविड वॉर्नर इन दिनों सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव हैं. वे हर दिन टिकटॉक वीडियो शेयर करते हैं. वे अपनी पत्नी कैंडिस और दो बेटियों के साथ मस्ती करते हुए वीडियो बनाते रहते हैं. अब शनिवार को उन्होंने तेलुगू स्टार महेश बाबू के फिल्म 'सारीलेरू नीकेव्वरू' के मशहूर गाने 'माइंड ब्लॉक' पर डांस किया. इसमें उनका साथ कैंडिस ने दिया.
इसके बारे में खुलासा करते हुए वॉर्नर ने बताया कि 50 बार में वो और उनकी पत्नी डांस के स्टेप कॉपी कर पाए. उन्होंने कैप्शन में लिखा- 50 बार कोशिश करने के बाद हम सफल हुए. उन्होंने कैप्शन के साथ महेश बाबू को टैग भी कर दिया.
33 वर्षीय बल्लेबाज वॉर्नर की हैदराबाद में बहुत बड़ी फैन फॉलोइंग है. इसके पीछे का कारण ये है कि वे आईपीएल में सनराइजर्स हैदराबाद के लिए खेलते हैं. आपको बता दें कि इससे पहले भी वॉर्नर ने कई बार तेलुगू फिल्म के डायलॉग पर लिप्सिंग करते हुए और तेलुगू गानों पर डांस करते हुए वीडियो शेयर की थी.
यह भी पढ़ें- धार्मिक स्थलों को खोलने के ट्वीट पर ट्रोल हुए आकाश चोपड़ा
इस महीने की शुरुआत में वे महेश बाबू की साल 2006 की तेलुगू फिल्म 'पोकिरी' के डायलॉग पर लिप्सिंग कर रहे थे. गौरतलब है कि बाकी सभी खिलाड़ियों की तरह वॉर्नर भी इन दिनों कोरोनावायरस के चलते घर पर ही हैं. ऐसे में उन्होंने टिकटॉक पर अकाउंट बनाया. और जबसे वे टिकटॉक पर आए हैं तब से वे सोशल मीडिया पर भी काफी एक्टिव हो गए हैं.