मैनचेस्टर :जारी एशेज सीरीज का चौथा मैच जीतने के बाद अब ऑस्ट्रेलिया ने सीरीज में 2-1 से बढ़त बना ली है. ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज स्टीव स्मिथ और डेविड वॉर्नर ने टीम की तस्वीरें शेयर की हैं जिसमें टीम जश्न मनाती दिख रही है.
मैनचेस्टर टेस्ट जीतने के बाद स्मिथ-वॉर्नर ने टीम संग मनाया जश्न, शेयर की तस्वीरें - डेविड वॉर्नर
एशेज सीरीज का चौथा मैच ऑस्ट्रेलिया ने 185 रनों से जीता जिसके बाद उन्होंने जीत जश्न भी मनाया. इस जश्न की तस्वीर स्टीव स्मिथ और डेविड वॉर्नर ने शेयर की हैं.
एशेज सीरीज
यह भी पढ़ें- फिरोजशाह कोटला में होगा विराट कोहली स्टैंड, अनावरण के समय टीम रहेगी मौजूद
वहीं, डेविड वॉर्नर इस सीरीज में पूरी तरह से फेल रहे. चौथे टेस्ट में वो अपनी दोनों पारियों में 0 पर आउट हो गए. ऑस्ट्रेलिया ने इस सीरीज में 2-1 से बढ़त बनाई है. अब ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड अगला और आखिरी मैच 12 सितंबर को ओवल में खेलेगी.
Last Updated : Sep 30, 2019, 1:11 AM IST