हैदराबाद :चिर प्रतिद्वंदी डेविड वॉर्नर और केन विलियम्सन के बीच गहरी दोस्ती है, शायद यही आईपीएल की खासियत है. दोनों स्टार खिलाड़ी आईपीएल फ्रेंचाइजी सनराइजर्स हैदराबाद की ओर से खेलते हैं. केन विलियम्सन हैदराबाद के कप्तान हैं. हाल ही में दोनों खिलाड़ियों की एक तस्वीर सामने आई है जिसमें दोनों कुकिंग करते नजर आ रहे हैं. इनकी ये तस्वीर देख कर फैंस ने प्रतिक्रिया दी हैं.
इस फोटो में दोनों मशहूर शेफ सॉल्ट बे की कॉपी कर रहे हैं. दोनों ने शेफ के कपड़े भी पहले हैं और वे कुछ पका रहे हैं. ये फोटो एसआरएच ने अपने अधिकारिक ट्विटर अकाउंट से शेयर की है. उन्होंने इस तस्वीर कैप्शन दिया है- अगर आप सोचते हैं कि केन और डेविड अपने खाली समय में क्या करते हैं..