दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sports

डेविड वॉर्नर के घर आई नन्हीं परी, तीसरी बार बने पिता - david warner

ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेट टीम के स्टार ओपनर डेविड वॉर्नर और उनकी पत्नी कैंडिस वॉर्नर एक बार फिर पैरेंट्स बने हैं. कैंडिस ने इंग्लैंड के एक अस्पताल में एक बेटी को जन्म दिया है.

warner

By

Published : Jul 1, 2019, 4:57 PM IST

Updated : Jul 1, 2019, 5:39 PM IST

लंदन :डेविड वॉर्नर और कैंडिस वॉर्नर तीसरी बार माता-पिता बने हैं. कैंडिस ने अपनी तीसरी बेटी को जन्म दिया है. उनकी डिलिवरी इंग्लैंड के एक निजी अस्पताल में ही हुई है. इस बात की जानकारी वॉर्नर और कैंडिस ने खुद इंस्टाग्राम पर पोस्ट कर के दी है.

डेविड वॉर्नर ने इंस्टाग्राम पर अपनी तीनों बेटियों और कैंडिस की फोटो पोस्ट कर के लिखा- हमने कल रात 10.30 बजे अपने परिवार के सबसे नई सदस्य इसला रोज वॉर्नर का स्वागत किया. कैंडिस बिलकुल ठीक है. मम्मी और पापा बहुत खुश हैं और दोनों बड़ी बहनें चांद पर हैं.

अपनी तीनों बेटियों के साथ कैंडिस वॉर्नर
वहीं, कैंडिस ने लिखा- इस दुनिया में आपका स्वागत है हमारी खूबसूरत इसला रोज वॉर्नर. 30 जून को रात 10.30 इसने जन्म लिया. हमारी छोटी सी फैमिली कंप्लीट हो गई. इवी और इंडी को अपनी छोटी सी बहन पर गर्व है. डेविड आपका साथ अच्छा था और है. इसला हम आपसे बहुत प्यार करते हैं.विश्व कप 2019 में अबतक बनाए सबसे ज्यादा रनगौरतलब है कि गेंद से छेड़छाड़ मामले में डेविड वॉर्नर को एक साल का बैन झेलना पड़ा था लेकिन बैन के बाद वे जिस फॉर्म में नजर आ रहे हैं वो काबिलेतारीफ है. उनकी पत्नी कैंडिस हमेशा उनके बुरे वक्त में उनके साथ खड़ी रही. ऑस्ट्रेलिया के लिए विश्व कप 2019 में आठ मैच खेले हैं जिसमें उन्होंने 516 रन बनाए. इस टूर्नामेंट के वे लीडिंग रन गेटर हैं.
Last Updated : Jul 1, 2019, 5:39 PM IST

For All Latest Updates

ABOUT THE AUTHOR

...view details