धर्मशाला : साउथ अफ्रीका क्रिकेट टीम भारत के खिलाफ तीन मैचों की टी-20 सीरीज खेलने के लिए बिलकुल तैयार है. ऐसे में प्रोटीज के डेविड मिलर ने टीम इंडिया को चेताया है कि वे सिर्फ जीतने के लिए भारत आए हैं.
मिलर ने पत्रकारों से कहा,"आपके कंधों पर जिम्मेदारी रहती है अगर अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में आपका अनुभव है. मेरा मतलब है कि मैंने कई साल इसमें खेला है और मुझे अभी बहुत कुछ सीखना है. हमारी टीम में युवा खिलाड़ी हैं जो इस चैलेंज के लिए तैयार हैं. हम यहां जीतने के लिए आए हैं और अपनी छाप छोड़ कर जाएंगे."
आपको बता दें कि विश्व कप 2019 में साउथ अफ्रीका क्रिकेट टीम ने फैंस को काफी निराश किया था. उन्होंने अपना अभियान प्वॉइंट्स टेबल पर सातवें स्थान पर आकर खत्म कर दिया था. वे नौ मैचों में केवल तीन में जीत हासिल की थी.
हम जीतने के लिए भारत आए हैं : डेविड मिलर - साउथ अफ्रीका क्रिकेट टीम
डेविड मिलर ने टीम इंडिया के खिलाफ पहले टी-20 मैच से पहले मीडिया से बातचीत में कहा है कि उनकी टीम में युवा खिलाड़ी हैं जो इस चैलेंज के लिए तैयार हैं. वे भारत जीतने के लिए आए हैं और अपनी छाप छोड़ कर जाएंगे.
DAVID MILLER
यह भी पढ़ें- एमएस धोनी के रिटायरमेंट पर बोले कप्तान विराट कोहली
तीन मैचों की टी-20 सीरीज के लिए साउथ अफ्रीकी टीम - क्विंटन डी कॉक (कप्तान), रैसी वैन डर डसेन, टेंबा बावुमा, जूनियर दाला, जॉर्न फॉर्टुइन, बिउरन हेंड्रिक्स, रीजा हेंड्रिक्स, डेविड मिलर, एनरिच नॉर्टजे, एंडिल फेलुक्वायो, ड्वेन प्रेटॉरियस, कगिसो रबाडा, तब्रेज शमसी और जॉर्ज लिंडे.
Last Updated : Sep 30, 2019, 2:41 PM IST