दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sports

दोनों के बीच ब्रोमांस है.. हसी ने कहा कार्तिक-रसेल के बीच नहीं है कोई तकरार

पूर्व ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज डेविड हसी इस साल केकेआर के मेंटॉर के तौर पर टीम से जुड़े हैं. कार्तिक और रसेल के रिश्तों के बारे में उन्होंने खुल कर बात की है.

Andre Russell and Dinesh Karthik
Andre Russell and Dinesh Karthik

By

Published : Sep 14, 2020, 12:26 PM IST

हैदराबाद :पूर्व ऑस्ट्रेलियाई स्पिनर ब्रैड हॉग, जिन्होंने इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) का 2015-16 का सीजन कोलकाता नाइट राइडर्स (केकेआर) के लिए खेला था, ने हाल ही में कहा था कि केकेआर के खिलाड़ी आंद्रे रसेल और केकेआर के कप्तान दिनेश कार्तिक के बीच का रिश्ता आईपीएल 2020 में टीम के सफर पर प्रभाव डाल सकता है. दोनों के बीच अनबन की अफवाह पिछले सीजन उड़ी थी.

दिनेश कार्तिक और आंद्रे रसेल

इस साल कार्तिक ने दिए अपने इंटरव्यू में इस बारे में बात भी की थी और साफ किया था कि दोनों ने इस बारे में बात कर के अनबन खत्म कर ली है.

पूर्व ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज डेविड हसी इस साल केकेआर के मेंटॉर के तौर पर टीम से जुड़े हैं. कार्तिक और रसेल के रिश्तों के बारे में उन्होंने खुल कर बात की है.

आंद्रे रसेल का आईपीएल करियर

उन्होंने कहा, "कोई तकरार नहीं है. दरअसल मुझे लगता है कि दोनों के बीच ब्रोमांस है और दोनों काफी करीबी हैं जो ग्रुप के लिए काफी शानदार है."

42 वर्षीय हसी ने आगे कहा, "कार्तिक स्पष्टवादी हैं, वो अपनी टीम का साथ देते हैं और किसी भी तरह वे खिलाड़ियों से काम करवाते हैं. ये लीडरशिप का अच्छा साइन है. यहां कोई विवाद नहीं है.. उसको सिर्फ टीम के जीतने से मतलब है."

दिनेश कार्तिक और आंद्रे रसेल

यह भी पढ़ें- हारने के बाद फूट-फूट कर रोए ज्वेरेव, कहा- मैं एक दिन घर ट्रॉफी लेकर जरूर आऊंगा

हसी ने ये भी कहा कि कार्तिक और इयोन मोर्गन केकेआर को अच्छी लीडरशिप दे सकते हैं. उन्होंने कहा, "मोर्गन एक शानदर मिडल ऑर्डर के बल्लेबाज हैं. डीके के साथ वे अच्छी फील्ड पर अच्छी पार्टनरशिप कर सकते हैं. डीके स्टंप्स के पीछे से और मोर्गन उप-कप्तान के तौर पर टीम को संभाल सकते हैं."

ABOUT THE AUTHOR

...view details