दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sports

रणजी की इस टीम के कोच बन सकते हैं डेव व्हाटमोर, 1996 में श्रीलंका को बनाया था विश्वविजेता - बड़ौदा क्रिकेट संघ

बड़ौदा क्रिकेट संघ ने कहा कि विश्व कप विजेता कोच डेव व्हाटमोर को टीम का कोच नियुक्त किया जा सकता है जिनके साथ इस पद के लिए चर्चा चल रही है.

World Cup-winning coach Dav Whatmore
World Cup-winning coach Dav Whatmore

By

Published : Apr 16, 2020, 8:13 AM IST

Updated : Apr 16, 2020, 8:44 AM IST

वड़ोदरा : बड़ौदा क्रिकेट संघ (बीसीए) ने बुधवार को कहा कि डेव व्हाटमोर के साथ बातचीत चल रही हैं जिन्होंने 1996 में श्रीलंका को उनका पहला विश्व कप खिताब दिलाने में अहम भूमिका निभायी थी. वाटमोर को भारत की घरेलू टीम को कोचिंग देने का भी अनुभव है. उन्होंने केरल की टीम को दो साल तक कोचिंग दी है.

बीसीए का बयान

बड़ौदा क्रिकेट संघ लोगो

बीसीए ने बयान में कहा, ''बीसीए के शीर्ष परिषद सदस्यों ने अधिकारियों को डेव वाटमोर के साथ कोचिंग/मेंटोरिंग के पद पर काबिज होने के लिए चर्चा करने को कहा है. इसके अनुसार, वाटमोर उन उम्मीदवारों में से एक थे जिन्हें मुख्य कोच और मेंटोर के पद के लिए चुना गया था. संघ अब भी उनकी उपलब्धता और अन्य शर्तों पर चर्चा कर रहा है.''

बीसीए ने कहा कि कोच की नियुक्ति की घोषणा उनकी उपलब्धता पर स्पष्टता होने और क्रिकेट गतिविधियां फिर से शुरू होने के बाद की जाएगी.

बड़ौदा क्रिकेट टीम

कोचिंग करियर

ऑस्ट्रेलिया के पूर्व क्रिकेटर डेव व्हाटमोर ने इससे पहले 1996 में श्रीलंका क्रिकेट टीम को विश्व विजेता बनाने में अहम योगदान दिया था. वाटमोर उस समय श्रीलंका क्रिकेट टीम के कोच थे.

2008 अंडर -19 वर्ल्डकप में डेव वाटमोर की कोचिंग में भारत चैंपियन बना था. उन्होंने लंकाशायर को भी कोचिंग दी और उसे दो बार नेशनल लीग और नेटवेस्ट ट्रॉफी जिताई है.

Last Updated : Apr 16, 2020, 8:44 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details