दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sports

नेपाल क्रिकेट टीम के कोच बने डेव वाटमोर - नेपाल टीम का मुख्य कोच

ऑस्ट्रेलिया के पूर्व क्रिकेटर और श्रीलंका के विश्व कप विजेता कोच डेव वाटमोर को नेपाल क्रिकेट संघ ने गुरुवार को आगामी सत्र के लिए अपनी राष्ट्रीय टीम का मुख्य कोच नियुक्त किया.

Dav Whatmore
Dav Whatmore

By

Published : Dec 17, 2020, 10:30 PM IST

काठमांडू : डेव वाटमोर पहले भारत की प्रथम श्रेणी टीम बड़ौदा का कोच पद संभालने वाले थे लेकिन भारतीय क्रिकेट बोर्ड (बीसीसीआई) ने कोविड-19 के दौरान मानक संचालन प्रक्रिया के तहत राज्यों से कहा कि वे किसी वरिष्ठ नागरिक (60 साल से अधिक) को अपने सहयोगी स्टाफ में शामिल करने से बचें. इसलिए बड़ौदा ने वाटमोर की सेवाएं नहीं लेने का फैसला किया.

वाटमोर 66 साल के हैं. नेपाल क्रिकेट संघ ने बयान में कहा, ''ऑस्ट्रेलिया के डेव वाटमोर को नेपाल की राष्ट्रीय टीम का मुख्य कोच नियुक्त किया गया है.'' वाटमोर इससे पहले श्रीलंका, बांग्लादेश, पाकिस्तान और जिम्बाब्वे के कोच रह चुके हैं.

एडिलेड टेस्ट: चेतेश्वर पुजारा पर नस्लभेदी टिप्पणी करने के चलते शेन वार्न की हुई आलोचना

ऑस्ट्रेलिया के पूर्व क्रिकेटर डेव व्हाटमोर ने इससे पहले 1996 में श्रीलंका क्रिकेट टीम को विश्व विजेता बनाने में अहम योगदान दिया था. वाटमोर उस समय श्रीलंका क्रिकेट टीम के कोच थे. 2008 अंडर -19 वर्ल्डकप में डेव वाटमोर की कोचिंग में भारत चैंपियन बना था. उन्होंने लंकाशायर को भी कोचिंग दी और उसे दो बार नेशनल लीग और नेटवेस्ट ट्रॉफी जिताई है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details