कोलकाता : भारतीय टीम के कप्तान कोहली के साथ उप-कप्तान अजिंक्य राहणे ने दूसरे दिन भारतीय पारी को तीन विकेट के नुकसान पर 174 रनों से आगे बढ़ाया. दोनों ने दूसरे दिन 15 ओवर बल्लेबाजी की और 16वें ओवर की गेंद पर कॉन्सेशन खिलाड़ी ताइजुल इस्लाम ने रहाणे को आउट कर भारत को चौथा झटका दिया. कोहली और रहाणे के बीच 99 रनों की साझेदारी हुई.
डे-नाइट टेस्ट : टीम इंडिया ने 347 रन बनाकर पारी की घोषित, विराट ने बनाया 136 रन - बांग्लादेश
कप्तान विराट कोहली की एक और शतकीय पारी के दम पर भारत ने ईडन गार्डन्स स्टेडियम में खेले जा रहे दिन-रात टेस्ट मैच के दूसरे दिन शनिवार को अपनी पहली पारी 347/9 पर घोषित कर दी. भारत ने पहले ही दिन बांग्लादेश को पहली पारी में 106 रनों पर ढेर कर दिया था. भारत ने बांग्लादेश पर 241 रनों की बढ़त ले ली है.
Team India, virat kohli
रहाणे ने बनाया अर्धशतक
रहाणे ने 69 गेंदों पर सात चौकों की मदद से 51 रन बनाए. ये रहाणे का टेस्ट में लगातार चौथा 50 से ज्यादा का स्कोर है. रहाणे का विकेट 236 रनों के कुल स्कोर पर गिरा. इसके बाद कोहली ने अपना शतक पूरा किया. कोहली 136 रन बनाकर आउट हुए. बांग्लादेश की ओर से अल अमीन हुसैन और इबादत हुसैन ने तीन-तीन जबकि अबु जायेद ने दो और तैजुल इस्लाम ने एक विकेट लिया.
Last Updated : Nov 23, 2019, 5:16 PM IST