लाहौर :श्रीलंका और पाकिस्तान के बीच खेली गई तीन मैचों की टी-20 सीरीज श्रीलंका ने 3-0 से जीती है. जिसके बाद श्रीलंकाई क्रिकेट टीम के कप्तान दसुन शनाका एमएस धोनी और माइकल क्लार्क के साथ एक एलीट ग्रुप में शामिल हो गए हैं. गौरतलब है कि ये फक्र की बात है कि श्रीलंका ने बिना अपने सीनियर खिलाड़ियों के टी-20 सीरीज में पाकिस्तान को क्लीन स्वीप कर दिया है.
तीसरे टी-20 मैच में श्रीलंका ने जैसे ही पाकिस्तान को 13 रनों से हराया शनाका एलीट ग्रुप का हिस्सा बन गए. वे दुनिया के तीसरे कप्तान बन गए जिसने बतौर कप्तान अपने पहली तीन मौचों की टी-20 सीरीज में पाकिस्तान का सूपड़ा साफ किया हो. भारत के पूर्व कप्तान एमएस धोनी और ऑस्ट्रेलिया के कप्तान माइकल क्लार्क ने ये कीर्तीमान पहले ही हासिल कर लिया था.
पाकिस्तान का सूपड़ा साफ करने के बाद श्रीलंकाई कप्तान दसुन शनाका ने की धोनी की बराबरी - दसुन शनाका
श्रीलंका ने पाकिस्तान को तीन मैचों की टी-20 सीरीज वाइटवॉश कर दिया जिसके बाद श्रीलंकाई दसुन शनाका ने बतौर कप्तान अपने पहले मैच में पाकिस्तान का सूपड़ा साफ करने वाले तीसरे कप्तान बन गए हैं. इस एलीट ग्रुप में एमएस धोनी भी शामिल हैं.
शनाका
यह भी पढ़ें- लंदन में हार्दिक पांड्या से मिलीं नीता अंबानी, बोले- मुझसे मिलने के लिए धन्यवाद भाभी
इससे पहले पाकिस्तान ने वनडे सीरीज में श्रीलंका को 2-0 से हराया था. टी-20 सीरीज जीतने के बाद शनाका ने कहा था कि ये शानदार जीत थी. पाकिस्तानी फैंस को धन्यवाद जिन्होंने न केवल अपनी टीम का समर्थन किया बल्कि हमारा भी मनोबल बढ़ाया था.