कोलंबो: 21 अप्रैल श्रीलंका के लिए कभी न भूल पाने वाला दिन था. कोलंबो में ईस्टर के दिन तीन लक्जरी होटल और तीन चर्च में बम धमाके हुए थे. उस दिन श्रीलंका के कई शहरों को टार्गेट किया गया था जिसमें 290 लोगों की जान गईं. इस धमाके में 500 से ज्यादा लोग घायल हुए थे. जिसमें वहां के हरफनमौला क्रिकेटर दसुन शनाका के परिवार वाले भी शामिल थे. उनकी मां और दादी इस धमाके में घायल हो गई थीं.
इस बात की जानकारी खुद शनाका ने ट्वीट करके दी थी. उन्होंने लिखा- हमारे चर्च में ऐसे धमाके देख कर मैं हैरान हूं. मेरी मां अभी बिलकुल ठीक हैं और दादी की अभी सर्जरी होगी. हमारे लिए दुआ करें. मीडिया से बातचीत में उन्होंने बताया था कि वे हर साल ईस्टर के मौके पर चर्च जाते थे लेकिन रविवार को वे कहीं गए थे और वे काफी थके हुए थे इसलिए वे चर्च नहीं जा सके.