बारबाडोस: वेस्टइंडीज के पूर्व कप्तान डैरेन सैमी ने क्रिकेट समुदाय से अपील की है वह जॉर्ज फ्लॉयड की मौत पर कुछ बोले. फ्लॉयड की मौत के बाद पूरे अमेरिका में विरोध प्रदर्शन किए जा रहे हैं.
40 साल के फ्लॉयड की पिछले सप्ताह पुलिस हिरासत में मौत हो गई थी. डैरेक शोविन नाम के एक पुलिस अधिकारी ने उनकी गर्दन को अपने घुटने से दबा रखा था और फ्लॉयड बार-बार कह रहे थे कि वह सांस नहीं ले पा रहे हैं.
सैमी ने अपने ट्विटर हैंडल पर लिखा, "काफी लंबे समय से लोग परेशान हो रहे हैं. मैं सेंट लूसिया में हूं और निराश हूं. अगर आप मुझे टीम के साथी के तौर पर देखते हैं तो आप जॉर्ज फ्लॉयड को देखते हैं. आप अपना समर्थन दिखाकर इस बदलाव का हिस्सा बन सकते हैं. काले लोगों की जिंदगी मायने रखती है."