हैदराबाद: वेस्टइंडीज क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान डैरेन सैमी ने पहली बार रैंपवॉक किया. उन्होंने अपने देश के लिए दो बार टी-20 विश्व कप जीता था. 35 वर्षीय पूर्व ऑलराउंडर ने एंथनी रीड द्वारा आयोजित किए गए फैशन शो में अपना जलवा बिखेरा. उसमें उन्होंने जेब्रा प्रिंट का सूट और शॉर्ट्स पहना था.
विंडीज को दो बार टी20 विश्व कप जिताने वाले कप्तान ने रैंप पर बिखेरा जलवा, देखें Video - पूर्व कप्तान डैरेन सैमी
विंडीज के पूर्व कप्तान डैरेन सैमी ने रैंप पर अपना डेब्यू किया है. उन्होंने जेब्रा प्रिंट के कपड़े पहन कर रैंप पर वॉक किया.
darren sammy
यह भी पढ़ें- 'धोनी ऐसे खिलाड़ी, जो कभी भी खुद को टीम पर नहीं थोपेंगे'
गौरतलब है कि उन्होंने विंडीज के लिए 38 टेस्ट मैच खेले हैं जिसमें उन्होंने 21.68 की एवरेज से 1323 रन बनाए. उन्होंने 126 वनडे खेले जिसमें उन्होंने 24.94 की एवरेज से 1871 रन बनाए. वहीं, खेले गए 68 टी-20 अंतरराष्ट्रीय मैचों में उन्होंने 587 रन बनाए हैं. वे इकलौते ऐसे विंडीज के कप्तान हैं जिन्होंने अपनी टीम को दो बार टी-20 चैंपियन बनाया था.