दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sports

बेटे का मैच देखने पहुंचे डैरेन लेहमैन के सीने में हुआ दर्द, होगी बाइपास सर्जरी - डैरेन लेहमैन

डैरेन लेहमैन गोल्ड कोस्ट में अपने बेटे जैक लेहमैन का मैच देखने पहुंचे थे की तभी उनके सीने में दर्द हुआ जिसके बाद उन्हें अस्पताल ले जाना पड़ा. शनिवार को उनकी बाईपास सर्जरी की जाएगी.

boof
boof

By

Published : Feb 6, 2020, 9:37 AM IST

Updated : Feb 29, 2020, 9:14 AM IST

गोल्ड कोस्ट:ऑस्ट्रेलिया के पूर्व हेड कोच और ऑलराउंडर डैरेन लेहमैन को अस्पताल में भर्ती कराया गया है. बुधवार को लेहमैन का 50वां जन्मदिन था और इसी दिन उनके सीने में दर्द हुई और उन्हें गोल्ड कोस्ट के अस्पताल में भर्ती कराना पड़ा.

बता दें डैरैन लैहमैन का शनिवार को ऑपरेशन होना है. उनकी बाईपास सर्जरी की जाएगी. डैरेन लेहमैन गोल्ड कोस्ट में अपने बेटे जैक लेहमैन का मैच देखने पहुंचे थे.

डैरेन लेहमैन
उनके बेटे जैक इंग्लैंड लायंस के खिलाफ ऑस्ट्रेलिया इलेवन की कप्तानी कर रहे थे. इसी दौरान स्टेडियम में लेहमैन को सीने में दर्द हुआ और उन्हें तुरंत अस्पताल ले जाना पड़ा.बता दें की लेहमैन की तबीयल फिलहाल स्थिर है और ब्रिसबेन में तीन दिन बाद उनकी बाईपास सर्जरी की जाएगी. लेहमैन ने अस्पताल से संदेश दिया कि वो जल्द लौटेंगे.
डैरेन लेहमैन
उन्होंने कहा, ' मेरी चिंता करने वाले हर खिलाड़ी और शख्स का दिल से शुक्रिया, मेरा बेहतरीन इलाज चल रहा है और मुझे यकीन रके कि में जल्द ठीक हो जाउंगा.'

ये भी पढ़े- खराब प्रदर्शन के चलते BCB ने उठाया कड़ा कदम, काटी खिलाड़ियों की सैलरी

बता दें साल 2016 में भी लेहमैन को अस्पताल में भर्ती कराना पड़ा था, जिसकी वजह से उन्हें कुछ दिन के लिए ऑस्ट्रेलिया टीम की कोचिंग को छोड़ना पड़ा था. हालांकि 15 दिन बाद वे पूरी तरह फिट होकर टीम से जुड़ गए थे और उसके बाद वो मार्च 2018 तक टीम का हिस्सा रहे.

डैरेन लेहमैन
मार्च 2018 में साउथ अफ्रीका दौरे पर गेंद से छेड़छाड़ का मामला सामने आने के बाद लेहमैन ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया था.डैरेन लेहमैन के करियर पर एक नजरऑस्ट्रेलिया को दो वर्ल्ड कप जीताने वाले डैरेन लेहमैन ने ऑस्ट्रेलिया के 27 टेस्ट मैच और 117 वनडे खेले. टेस्ट में उन्होंने 44.95 की औसत से 1798 रन बनाए, जिसमें उनके बल्ले से 5 शतक और 10 अर्धशतक निकले.
डैरेन लेहमैन का क्रिकेट करियर
वनडे में भी उन्होंने 38.96 की औसत से 3078 रन बनाए. वनडे में उने नाम कुल 4 शतक और 17 अर्धशतक थे. लेहमैन ने 15 टेस्ट और 52 वनडे विकेट भी अपने नाम किए.
Last Updated : Feb 29, 2020, 9:14 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details