दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sports

डैरेन सैमी ने बताया RCB से कहां हुई चूक, अगले सीजन के लिए दिया ऐसा सुझाव

हैदराबाद के खिलाफ आरसीबी ने मैच गंवाया जिसके बाद वे आईपीएल 2020 से बाहर हो गए हैं. इस पर विंडीज के ऑलराउंडर डैरेन सैमी ने बताया है कि किस कारण आरसीबी के पास एक भी आईपीएल ट्रॉफी नहीं है.

Daren Sammy
Daren Sammy

By

Published : Nov 7, 2020, 5:28 PM IST

Updated : Nov 7, 2020, 6:25 PM IST

हैदराबाद :शुक्रवार को आईपीएल 2020 का एलिमिनेटर मुकाबला सनराइजर्स हैदराबाद और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के बीच खेला गया. ये मैच हैदराबाद ने जीता और बैंगलोर लीग से बाहर हो गई. आईपीएल के इतिहास में एक बार भी वे आरसीबी ने ट्रॉफी नहीं जीती है. एलिमिनेटर मुकाबले में बैंगलोर की टीम न बल्ले से चली और न ही गेंद से.

यह भी पढ़ें- 5.5 की इकोनॉमी से राशिद खान ने की RCB को गेंदबाजी, अब बताया सफलता का राज

बैंगलोर ने पहले बल्लेबाजी कर 131 रन बनाए और सिर्फ एबी डिविलियर्स का बल्ला ही बैंगलोर की ओर से बोला था. विराट कोहली के साथ बाकी सभी बल्लेबाजों का भी बल्ला खामोश रहा था. जेसन होल्डर ने तीन विकेट लिए, टी नटराजन ने एबी का अहम विकेट लिया.

आईपीएल में आरसीबी के गेंदबाज हमेशा स्ट्रगल करते रहे हैं. इस पर कैरेबियाई ऑलराउंडर डैरेन सैमी ने अपने विचार व्यक्त किए हैं. उन्होंने बताया है कि आरसीबी अगर इस बात का ख्याल नहीं रखेगी तो कभी आईपीएल का खिताब नहीं जीत पाएगी.

सैमी ने लिखा- आरसीबी के अगले सीजन के लिए मेरे विचार 'बल्लेबाज आपके लिए मैत जिताते हैं, गेंदबाजी टूर्नामेंट जिताते हैं' जब तक ये नहीं होगा तब तक कैबिनेट में एक भी ट्रॉफी नहीं होगी.

यह भी पढ़ें- आईलीग 2020-21 नौ जनवरी से शुरू होगी: AIFF

आरसीबी के गेंदबाजों की बात करें तो सिर्फ युजवेंद्र चहल ही ऐसे गेंदबाज हैं जिन्होंने सभी मैचों में अच्छा प्रदर्शन किया है. वे सीजन के टॉप 5 विकेट टेकर्स की सूची में भी शामिल हैं.

Last Updated : Nov 7, 2020, 6:25 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details